- थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की लगातार चेकिंग
- ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेंद्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन मे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान मॉडिफाई साइलेंसर द्वारा निर्मित बुलेट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निर्देशो के पालन मे माधवनगर थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ सेठी नगर बिल्डिंग पर दिनांक 19.11.2020 को रात्रि के समय की जा रही चेकिंग में एक बुलेट क्र. “MP-13 EW-7438” को चेक किया, जिसमें साइलेंसर मॉडिफाई किया हुआ था जिससे बुलेट में विभिन्न प्रकार के पटाखों की आवाज आ रही थी। बुलेट के मालिक द्वारा उक्त वाहन में साइलेंसर मोडिफाइड करना पाया गया। बुलेट मालिक पर थाना माधवनगर पुलिस द्वारा धारा 191 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रु. 5000/- का चालन बनाया गया।
सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक कनारे ,प्रियंका शुक्ला, आरक्षक राजेंद्र गौतम, आरक्षक संदीप व अशोक पांडे एवं राजेंद्र गौतम।