उज्जैन। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति व मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तथा विद्यार्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार अगले चरण हेतु फार्वर्ड करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। विद्यालय/महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा वेब साइट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर