त्यौहारों के दृष्टिगत लोकशान्ति एवं जन-सुरक्षा की दृष्टि से विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने हेतु धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आगामी विजया दशमी, दीपावली, देवउठनी ग्यारस आदि त्यौहारों के दौरान लोकशान्ति एवं जन-सुरक्षा की दृष्टि से विस्फोटक अधिनियम/नियम के प्रावधानों का पालन करवाने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144(1) के तहत उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करते हुए आबादी क्षेत्र में फटाखा व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही आबादी एवं रहवासी क्षेत्रों में अत्यन्त ज्वलनशील आतिशबाजी के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।


 जारी आदेश के तहत धार्मिक स्थल, अस्पताल, स्कूल, न्यायालय एवं किसी भी प्रतिबंधित स्थल के नजदीक फटाखा दुकानें नहीं लगाई जायेंगी। फटाखा दुकानों एवं फटाखा सामग्री के भण्डार गृह आदि विस्फोटक अधिनियम के प्रावधान अनुसार पूर्णत: सुरक्षित रखने का दायित्व सम्बन्धित अनुज्ञप्तिधारी का रहेगा। थोक एवं फुटकर फटाखा व्यवसायी निर्धारित मात्रा अन्तर्गत ही फटाखों का क्रय-विक्रय करेंगे। फुटकर फटाखा व्यवसायी से नवीनीकृत लायसेंस की कापी प्राप्त करने के उपरान्त ही थोक फटाखा व्यवसायी उन्हें निर्धारित मात्रा में सामग्री का विक्रय करेंगे। ठेला गाड़ी व चलित रूप से हाट बाजारों में दुकान लगाकर फटाखों का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।


 अनुज्ञप्तिधारी द्वारा निर्धारित फटाखा व्यवसाय स्थलों पर सुरक्षा के सम्पूर्ण संसाधन जैसे अग्निशमन, बालुरेत, पानी से भरी टंकियां आदि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्यत: सुनिश्चित की जायेगी। फटाखा व्यवसायियों द्वारा कोरोना संक्रमण सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। चाइनिज और प्रतिबंधित क्षेत्र के फटाखा एवं फटाखा सामग्री का क्रय-विक्रय व उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश 12 अक्टूबर से प्रभावशील हो गया है।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image