खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रोडक्ट्स अब Amazon.in पर

  • खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड से कबिरा और विंध्य वैली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान Amazon.in पर लॉन्च हुए

  • मध्यप्रदेश के 50,000 से ज्यादा कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा फायदा 

  • ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान कस्टमर्स अपने पसंदीदा प्रोडक्ट जैसे खादी जैकेट, साड़ी, दुपट्टा, और घर के बने सूखे मसाले भी खरीद सकते हैं



भोपाल। Amazon.in ने आज खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (विंध्य वैली मध्यप्रदेश) के साथ जुड़े कई सेलर्स और उनके प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की घोषणा की। कारीगरों और बुनकरों को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के मिशन के साथ इंडियन क्रॉफ्ट्स के सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लाया गया है। इससे कस्टमर्स को बड़ी रेंज में अपने पसंदीदा प्रोडक्ट सिलेक्ट करने का मौका मिलेगा। Amazon.in पर लॉन्च से मध्यप्रदेश के 50,000 हजार से ज्यादा कारीगरों और बुनकरों के जीवन पर खास असर होगा। लॉन्च के दौरान 150 से ज्यादा यूनिक प्रोडक्ट की बड़ी रेंज कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगी। 
लॉन्च में एम्पोरियम से जुड़े सेलर्स को खादी साड़ी, खादी जैकेट, शर्ट, दुपट्टे, सूखे मसालों जैसे कई प्रोडक्ट Amazon.in के लाखों कस्टमर्स के सामने प्रदर्शित करने और सेल करने का मौका मिलेगा। एम्पोरियम के लॉन्च से मध्यप्रदेश के माहेश्वरी और उज्जैन की तरह 60 क्लस्टर्स के कारीगरों और बुनकरों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। अमेज़न इंडिया मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट को सेल करने के दौरान सेलर्स कस्टमर्स को अतिरिक्त लाभ भी दे सकते हैं। इस दौरान एक्स्ट्रा डिस्काउंट, शिपिंग चार्जेस में कमी और डिलिवरी संबंधी मदद भी दी जा सकती है। 
अमेज़न इंडिया के एमएसएमई और सेलर एक्सपीरियंस डायरेक्टर प्रणव भसीन ने कहा कि ''कारीगर और बुनकर हमारी सेलर कम्युनिटी का एक इम्पोर्टेंट सेक्शन है। अमेज़न में हम देश भर के कारीगरों, बुनकरों और उनके खास क्राफ्ट्स को ऑनलाइन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उनके कस्टमर्स की संख्या बढ़ाई जा सके और उनके प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुँचाकर उनकी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखकर उन्हें अतिरिक्त फायदा दिया जा सके।फेस्टिव सीजन नजदीक आने के साथ Amazon.in पर इन एम्पोरियम को लाने के लिए यह एक आदर्श समय है। Amazon.in मार्केटप्लेस पर इन एम्पोरियम के लॉन्च के माध्यम से, हम फेस्टिव सीजन में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और 50,000 कारीगरों को लाभान्वित करने के लिए ईकॉमर्स अपॉर्चुनिटी को एक्सटेंड करने का काम जारी रखेंगे। सेलर्स अपने बिज़नेस के विस्तार के लिए ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं जबकि कस्टमर्स अपने लिए यूनिक प्रोडक्ट्स की खरीदी कर सकते हैं।“
भोपाल खादी एंड इंडस्ट्रीज बोर्ड, खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के एमडी गौतम सिंह (आईएएस) ने कहा कि " मौजूदा परिस्थितियों में कारीगरों के लिए ऑफ़लाइन बिक्री के माध्यम से कमाई करना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे  परिदृश्य में, ई-कॉमर्स उनके लिए अपने व्यवसाय को बनाए रखने और मुश्किल समय में खुद को कायम रखने व  टिके रहने के लिए आदर्श समाधान के रूप में सामने आया है।हम रूरल इंडस्ट्रीज में कार्यरत 5,000 से अधिक कारीगरों और बुनकरों के साथ काम करते हैं और हमें विश्वास  है कि Amazon.in पर बिक्री करने से उन्हें ज्यादा फायदा होगा। इसके माध्यम से वे बड़े कस्टमर बेस तक पहुंच प्राप्त करेंगे।निश्चित रूप से इस तरह  वे अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ अपने स्किल्स के लिए भी उचित पहचान हासिल करेंगे।इन दिनों जारी त्योहारी सीजन इन कारीगरों और बुनकरों के लिए अपनी ई-कॉमर्स यात्रा शुरू करने का सबसे सही समय है "।
इंडियन क्राफ्ट के सभी रूपों को ऑनलाइन लाने और कस्टमर्स के लिए सिलेक्शन रेंज बढ़ाने के लिए अपने मिशन में अमेज़न इंडिया ने 2016 में कारीगर प्रोग्राम लॉन्च किया था। 2016 में लॉन्च होने के बाद से Amazon.in ने 3000 से अधिक मास्टर बुनकर, कारीगर, विभिन्न् मंत्रालयों के तहत सहायक, और सरकारी संगठन के साथ काम किया है। इन सेलर्स में से हजारों सेलर्स 17 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुए ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल के दौरान कस्टमर्स के लिए यूनिक सिलेक्शन पेश करेंगे। जिससे उन्हें अपने बिज़नेस को रिबिल्ड करने और स्पीड देने में मदद मिलेगी। देश भर के अमेज़न कस्टमर्स को कारीगर सहित दूसरे अन्य प्रोग्राम के जरिए यूनिक प्रोडक्ट्स खरीदने का बड़ा अवसर मिलेगा। 
खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के बारे में
खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग आउटलेट के नेटवर्क के माध्यम से क्षेत्र द्वारा पैदा किए गए माल की बड़ी बिक्री करता है। मसालों का प्रोडक्शन और मार्केटिंग, 'विंध्य घाटी' कार्यक्रम कॉर्पोरेट दिग्गज हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड (एचएलएल) और एसएचजी माइक्रो- इंटरप्राइस की मार्केटिंग को भी इंटरफेस करता है।   
Amazon.in के बारे में
Amazon.inमार्केटप्लेस का संचालन Amazon.com, इंक. (NASDAQ: AMZN) से सम्बद्ध अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। Amazon.in ग्राहकों को अपनी पसंद के उत्‍पाद खोजने के लिए सर्वाधिक ग्राहक-केंद्रित ऑनलाइन स्‍थल उपलब्‍ध कराने का प्रयास करता है। अमेज़न ग्राहकों को उनकी पसंद के अधिक से अधिक उत्‍पादों को पेश करता है और उनके लिए विशाल चयन, कम कीमत, तेज और भरोसेमंद डिलीवरी, तथा भरोसेमंद और सुविधाजनक अनुभव; और एक विश्व स्तरीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्रदान करता है।
अधिक जानकारी के लिए, वेबसाइट www.amazon.in/aboutus को देखें। 
अमेज़ॅन से सम्‍बंधित समाचारों के लिए, www.twitter.com/AmazonNews_IN को देखें। 
अमेज़न के बारे में
अमेज़ॅन की गतिविधियां चार सिद्धांतों पर आधारित हैं: प्रतियोगी पर ध्‍यान देने के बजाय ग्राहक के प्रति लगाव, आविष्कार के लिए जुनून, परिचालन उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता और दीर्घकालिक सोच। अमेज़न के कुछ अग्रणी उत्पादों और सेवाओं में ग्राहक समीक्षा, 1-क्लिक शॉपिंग, व्यक्तिगत सिफारिशें, प्राइम, फुलफिलमेंट बाय अमेज़न, एडब्‍लूएस, किंडल डायरेक्‍ट पब्‍लिशिंग, किंडल, फायर टैब्‍लेट्स, फायर टीवी, अमेज़न ईको, और अलेक्‍सा शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए amazon.com/about देखें और @AmazonNews को फॉलो करें।


For more information; please contact
Atul Malikram @9755020247
breakfastnews@pr24x7.com



Comments