दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थलों पर कानून व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

उज्जैन। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आगामी 25 और 26 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में क्षेत्र की कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष दशहरा पर्व सांकेतिक/प्रतीकात्मक रूप से मनाया जायेगा।


 आदेश के तहत दशहरा मैदान, नानाखेड़ा, शास्त्री नगर एवं नागझिरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रावण दहन स्थल पर कानून व्यवस्था और पर्व प्रतीकात्मक स्वरूप से मनाने के लिये एसडीएम कोठी महल श्री संजीव साहू की ड्यूटी लगाई गई है।


 इसी प्रकार दत्त अखाड़ा, अंकपात, भैरवगढ़, सिद्धवट तथा उक्त क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले अन्य रावण दहन स्थलों पर एसडीएम उज्जैन शहर श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, नरवर एवं ताजपुर तथा उक्त क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अन्य रावण दहन स्थलों पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री जगदीश मेहरा की ड्यूटी लगाई गई है।


 दशहरा मैदान पर आने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारी के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी होंगे तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत को दशहरा मैदान स्थित श्री महाकालेश्वर की सवारी के पूजन स्थल का प्रभार सौंपा गया है।



Comments