भैरवगढ़ उन्हेल रोड़ चौराहे पर होगा प्रतिकात्मक रावण दहन

उज्जैन। भैरवगढ़ उन्हेल रोड़ चौराहे पर प्रति परम्परा अनुसार श्रीराम नवयुवक मण्डल द्वारा विजय दशमी पर्व पर रावण दहन एंव दशहरा मिलन समाहरोह आयोजित होता है,परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रतीकात्मक रावण का दहन किया जायेगा ,किसी प्रकार का उत्सव नही होगा केवल परम्परा का निर्वहन होगा मण्डल के संयोजक संजय कोरट,राधेश्याम चौधरी एंव पवन गहलोत ने बताया कि मण्डल के पदाधिकारियों एंव सदस्यों द्वारा ही रावण के पुतले का प्रतीकात्मक दहन करेंगे ,मण्डल क्षेत्र के सभी नागरिको से आग्रह कर रहा है कि अपने घरों पर रह कर ही विजय दशमी पर्व मनावे।



Comments