।।ॐ गं गणपतये नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम:
श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः।।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 17अक्टूबर 2020 शनिवार की प्रातः नवरात्रि त्योहार के प्रथम दिन शैलपुत्री देवी को नमन करते हुवे प्रातः कालीन बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे उडिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रशेखर रथ का
जीवन परिचय लेख.
C आज के दिनकी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌲🌸🌲🌹💐💐🌻
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💖(A/1)PM नरेंद्र मोदी ने खाद्य एवं कृषिसंगठन(FAO) की 75 वर्षगांठ पर
75 रूपए का सिक्का जारी किया।💖
💖(A/2) मुंबई में दोहरी मार कोरोना के मध्य भारी बारिश का कहर जारी💖
💞(A/3)हेमामालिनीजन्म दिन विशेष:
मंडपमें जितेंद्रका हाथ छोड़ थामा धर्मेन्द्र काहाथ:40साल बादभी नहीं मिल पाया
वो दर्जा जिसकी थी वो हकदार।,💞
💖(A/4)सुशांतसिंह राजपूत मामला:
अभी बन्द नहीं हुआ है।ED,NCB जांच
एजेंसियांद्वाराजांचजारी है:सीबीआई💖
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💖(A/1)PM नरेंद्र मोदी ने खाद्य एवं कृषिसंगठन(FAO) की 75 वर्षगांठ पर
75 रूपए का सिक्का जारी किया।💖
नई दिल्ली।संयुक्त राष्ट्रखाद्य एवं कृषि संगठन ( FAO ) की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फसलों की 17 नई किस्में आज राष्ट्र को समर्पित कियां।खाद्य और कृषि संगठन की75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने75 रुपए का विशेष सिक्का भी किया। इस मौके परउन्होंने कहा कि हमारी मकसद हे की देशऔर दुनिया से पोषण हीनता को दूर
करना है।उन्होंने नए कृषि कानूनों का
जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानों
की आमदनी दोगुनी होगीकिसानोंकेलिए
हितएमएसपी जारी रहेगी।इसकेअलावा
हर गरीब तक भरपूर मात्रा खाद्यपदाथों
की उपलब्धतासुनिश्चत करनाभी बीजेपी
सरकार की जिम्मेदारियों में शामिल है।उन्होंने बताया कि 2020 में एफएओको नोबेलशांति पुरस्कार मिलनाभीएफएओ
की बड़ी उपलब्धियों में से एकहै
💖 75 रुपए का सिक्का❤️
130करोड़जनतकीओर सेविशेषसम्मान
प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने इस मौकेपर देश
भर सेआए लोगों को बताया किखाद्यएवं
कृषिसंगठन की75वींवर्षगांठ कईमायनों
मेंएक महत्वपूर्ण दिन है। आज एफएओ के 75 साल पूरे हो गए।इन वर्षों मेंभारत सहितपूरीदुनियाएफएओ ने कृषि उत्पाद बढ़ाने,भूख एवं गरीबी को मिटाने,दुनिया
भरसेगरीबों कोदूर करने मेंअहमभूमिका
निभाई है।भारत सरकार की ओर से इस अवसरपरजारी75रुपएकाविशेषसिक्का
काएफएओ को देश की 130 करोड़ की जनताकी तरफ से सम्मान का प्रतीक है।ने केंद्रपर साधानिशाना,कहा -इसमामले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी भारत से बेहतर मोदी ने कहा कि भारत में किसानों के लिए जारी एमएसपी फूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि और पोषण को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है।इससे मोदी सरकार की भुखमरी और कु पोषण उन्मूलन को लेकर हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का भी पता चलता है
बता दें कि एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम के इस कार्यक्रम में देशभर के आंगनवाड़ी, कृषि विज्ञान केंद्र व बागवानी अभियान से जुड़े लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं
🌻💐🌹🌸🌲🌹💐💐🌻💐💖(A/2) मुंबई में दोहरी मार कोरोना के मध्य भारी बारिश का कहर जारी💖
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर 'आसमानी कहर' जारी है। तेलंगाना के बाद मुंबई और पुणे में भारी बारिश से तबाही मची है। पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी और पुणे के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। वहीं, लगातार भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। साथ ही पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू भी किया जा रहा है और मछुआरे को तटीय इलाके में ना जाने की सलाह दी गई है।
💖मुंबई में पानी-पानी💖
मौसम विभाग ने मुंबई और पुणे के कई इलाकों में अभी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी मुंबई और पुणे के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। कई मकानों में भी पानी घुस चुका है। वहीं, पुणे के नीमगांव गेटी गांव में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। अब तक 40 लोगों का बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला जा चुका है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए IMD ने मुंबई, पुणे, ठाणे, नॉर्थ कोंकण के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मुंबई में सियोन पुलिस स्टेशन के पास काफी पानी भर गया है। जलजमाव के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मुंबई और पुणे के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।
❤️महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 27 लोगों की मौत💖
इधर, भारी बारिश के कारण लोगों की मौतें भी हो रही है। पश्चिम महाराष्ट्र में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन इलाकों में लोगों की जानें गई हैं, उनमें सोलापुर, सांगली और पुणे के कुछ इलाकें शामिल हैं। वहीं, तीन जिलों में 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, भारी बारिश के कारण मछुआरे को समुद्र के तटीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले तेलंगाना में भी कुदरती कहर में 30 लोगों की मौत हो गई है। हैदराबाद में तीन दिनों तक जमकर बारिश हुई। कई जगहों पर दीवारें गिर गई, मकान और दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं भारी बारिश को देखते हुए IMD ने कहा है कि इस बार ठंड भी ज्यादा पड़ सकती है।
🌻💐🌹🌲🌸🌲🌹💐💐🌻💞(A/3)हेमामालिनीजन्म दिन विशेष:
मंडपमें जितेंद्रका हाथ छोड़ थामा धर्मेन्द्र काहाथ:40साल बादभी नहीं मिल पाया
वो दर्जा जिसकी थी वो हकदार।,💞
नई दिल्ली। ड्रीम गर्ल यानी कि खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज 72वां जन्मदिनहै।अभिनेत्रीकाजन्म16 अक्टू. 1948 में तमिलनाडु केअम्मंकुदीमें हुआ
था।हेमा मालिनी का नाम अपने वक्त की बेहतरीनअभिनेत्रियों कीलिस्ट में टॉप पर आजभीशुमार है।हिंदीसिनेमा जगत को अपनीअपनी बेहतरीन अदाकारी के कई सुपरहिटफिल्मेंदी हैं। बड़े पर्दे पर उनकी खूबसूरतीकेसामनेसभीमंत्र मुग्धहोजाया
करते थे।उनकीशानदार फिल्मेंसालोंबाद
भीदिखींजाती हैं।हेमा जितना अपनी
फिल्मों के लिए मशहूर रही हैं। उतनी ही वहअपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रही हैं।अभिनेताधर्मेंद्रसंग उनकी लवस्टोरीआजभीबी-टाउनमेंखूबपॉपुलर
है।आपको हेमाऔर धर्मेंद्र की लवस्टोरी
से जुड़़े कुछ अनसुने किस्से बताए।
💥कैसेहुईहेमामालिनी से मुलाकात💥
1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर केदौरान धर्मेंद्रऔर हेमामालिनी
पहली बार एक-दूसरे के आमने- सामने आए थे। इस फिल्म के निर्देशक ख्वाजा अहमदअब्बास थे।धर्मेंद्र जबहेमासे मिले थेतो उनका इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम बन चुका था। वह अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए खूब चर्चा में रहा करते थेऔरहेमा थीं किउन्होंने पहलीही फिल्म की थी।जो कि फ्लॉप रही थी।इस पहली ही मुलाकात में दोनों की नज़रें मिलींऔर दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे।
🔥फिल्म 'शोले🔥'
फिल्म शोले के शूटिंग सेट से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। ऐसा कहा जाता है कि हेमा के परिवार को धर्मेंद्र संग उनकी बढ़ती नजदिकियां बिल्कुल भी पसंद भी नहीं थी। यही वजह थी कि हेमाकी मां अक्सर शूटिंग सेट पर मौजूद होती थीं। जिस कारण हेमा और धर्मेंद्र एक-दूसरेसेमिलनहीं पाते थे। धर्मेंद्र हेमा केप्यार में ऐसेदीवाने को गएथेकि उन्होंने बसउनके साथ कुछ पल बीताने के लिए शूटिंग सेट पर ही लोगों को रिश्वत देना शुरू कर दिया गया। जी हां, ऐसा कहा जाता है कि जब भी हेमा और धर्मेंद्र का सीन हुआ करता था तब अभिनेता क्रूर मेंबर को पैसे देकर काफी रिटेक कराया करते थे। ताकि वह हेमा के करीब रहा करें।
💞हेमा मालिनी के दीवाने जीतेंद्र💞
अभिनेत्री वैसे तो आज भी अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों में राज करती हैं। लेकिन गुज़रें जमाने में उनकी खूबसूरती के दीवाने अभिनेता जीतेंद्र भी हो गए थे।वह काफी समय से हेमा मालिनी के चक्कर में पड़ेरहे,लेकिन हेमा थींकिउन्हेंधर्मेंद्र केसामने सभीफीके नज़रआते थे। लाख कोशिश करने के बाद भी जीतेंद्र के हाथ हेमा नहीं आई। वहीं दूसरी ओर हेमा की मां को जीतेंद्र बहुत पसंद थे। वह दोनों की शादी के सपने सजाने लगी थी।
💞हेमा ने जीतेंद्र को छोड़ा मंडप में💞
दरअसल हुआ कुछ यूं कि जीतेंद्र और हेमा बिना बताए रातोंरात अपने परिवार केसाथमद्रासचले गए।जहांउनकेपरिवार
वालोंने उनकीशादी का प्लानबनायाहुआ
था।यह खबर एक अखबार एंजेसी को
लग गईऔर खबर अखबार में पब्लिश
हो गई। जैसे ही यह बात धर्मेंद्र को पता चली वह तुरंत जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा केघर गए और दोनों ही मद्रास की ओर रवाना हो गए और दोनों की शादी को रूकवाने में कामयाब रहे।
💞धर्मेंद्र हेमा मालिनी की शादी💞
वक्त के साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का प्यार इस मुकाम पर पहुंच गया कि दोनों ही अपने रिश्त को शादी का नाम देने के लिए तैयार हो गए।आपको यह जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि धर्मेंद्र कीजिंदगी में केवल हेमा मालिनी ही नहीं थी,बल्कि वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है।धर्मेंद्रहेमासे शादी तो करना चाहते थे, लेकिन वह अपनी पत्नी प्रकाश कौर भी छोड़ना नहींथे।यहीवजहथीकिअभिनेता
ने अपना धर्म ही बदल लिया।उन्होंनेहेमा
से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म को अपनालिया।जिसके बाद2मई 1980 में हेमा और धर्मेंद्र शादी के बंधनमेंबंधगए।
💥हेमा मालिनी ने शादी के लिए
मानी धर्मेंद्र की हर शर्त💥
हेमामालिनीव धर्मेन्द्र की लवस्टोरीकिसी
रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है।इसखूब
सूरतरिश्तेंमें दोनों हीएक-दूसरे को इतना
चाहते थे कि दोनों ने ही एक-दूसरे की खामियों के साथ एक-दूसरे को अपना लिया था। हेमा से शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वह कभी भी उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों को नहीं छोड़गें। हेमा धर्मेंद्र के प्यार में इस कदर दीवानी हो गईं थीं कि उन्होंने समाज की परवाह किए बिना उनकी सारी शर्तों पर हामी भर दी।
💖धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने मोड़ा हेमा से मुंह❤️
प्रकाश कौर बतौर को-आर्टिस्ट हेमा को काफी पसंद करती थीं। अक्सर दोनों ही कई पार्टियों में मिला करते थे। घंटों बात किया करते थे, लेकिन धर्मेंद्र संग शादी के बाद प्रकाश कौर ने हेमा से मुंह मोड़ लिया। उन्होंने हेमा से बातचीत बंद कर दी। यही वजह है कि आज तक हेमा धर्मेंद्र के पुश्तैनी घर में नहीं जा पाई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने कहा था कि वह किसी की भी पर्सनल लाइफ को बिगड़ना नहीं चाहती हैं। धर्मेंद्र जो उनके लिए किया है वही उनके लिए काफी है। धर्मेंद्र ने पति और पिता का फर्ज बेहद ही अच्छे तरीके से निभाया है।
😎हेमा मालिनीऔर धर्मेंद्र के बच्चें🤗
हेमा संग धर्मेंद्र की दो बेटियां है। एक का नाम ईशा देओल है और दूसरी बेटी का नाम अहाना देओल है। ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ ज्यादा सफल नहीं रहा। जिसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं प्रकाश कौर संग धर्मेंद्र के दो बेटे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ने ही फिल्म जगत में खूब नाम कमाया है।
🌻#💐🌹#🔥#🌲🌹#💐#💐
💖(A/4)सुशांतसिंह राजपूत मामला:
अभी बन्द नहीं हुआ है।ED,NCB जांच
एजेंसियांद्वाराजांचजारी है:सीबीआई💖
मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत मामले को बंद करने को लेकर जो रिपोर्ट हैं,उनमें सच्चाई नहीं है और इस तरह की रिपोर्ट बेबुनियाद और झूठीहैं।सीबीआईनेस्पष्ट कियाकि सुशांत मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है।
💖ईडीऔर एनसीबी भीकर रहीं मामले की जांच💖
पिछलेकुछ दिनों सेमीडिया केकुछहिस्सों
मेंऐसी खबरेंसामने आ रही हैं,जो बताती
हैं कि सीबीआई मामले को खत्म करने वाली है और इस संबंध में वह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तैयार है।
सीबीआई ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई ने जारी रखी है। मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंची है। ये खबरें अटकलों पर आधारित हैंऔर गलत हैं। सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) औरनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी)
भी मामले की जांच कर रही हैं।
🌹आखिर मामले को बंद करने की इतनी जल्दी क्यों हैं?🌹'
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी गुरुवार को ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया देेते हुए कहा किआखिर कुछ लोगमामले को बंद करने की हड़बड़ी में क्योंहैं।स्वामीनेट्वीटकिया,मेरीजानकारी
के अनुसार, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सीबीआई अगले दो दिनों में सुशांत सिंह की अप्राकृतिक मौत की एफआईआर से संबंधित अंतिम रिपोर्ट बंद कर रही है, जो कि गलत है। मुंबई में आखिर मामले को बंद करने की इतनी जल्दी क्यों हैं?
'💖पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े 7
बिन्दुओं का मूल्यांकन जरूरी'💖
इससे पहले किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार
,स्थायी समिति केअध्यक्ष केपत्र बाद डॉ
सुधीर गुप्ता ने सुशांत मामले में गैर-वर्गी
कृत फोरेंसिक निष्कर्षो से अवगत कराने केलिएआजमुझसेमुलाकातकी। सुशांत
मामले में एम्स ने कूपर अस्पताल द्वारा बनाईगईपोस्टमार्टम के सिलसिलेमें सात
बिंदुओं पर प्रकाश डाला था।परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य समितिकेपास आधिकारिक तौर पर उन बिंदुओं को मूल्यांकन के लिए आगे बढ़ा रहा हूं।यह सुशांतमामले में सीबीआई के निष्कर्षनिकालने से पहले आवश्यक है।'
❤️सचसेध्यानहटाने की कोशिश-सुशांत
के बहनोई❤️
सुशांत के बहनोई विशाल कीर्ति ने ट्वीट करतेहुएअभिनेता के लिएएकखास नोट
लिखा है।सुशांत की मौत वाले दिन को दुखद दिन कहते हुए,विशाल ने मामला
दर्जकराने वाले परिवार कोबदनाम करने वालेलोगों को जमकर लताड़ाऔर अपने फालोअर्ससे ऐसे लोगों से सावधान रहने केलिए कहा जो सबके मन में संदेह पैदा करते हैं।विशाल ने कहाकि इस तरह का कामपीड़ित परिवार पर दोष लगाने और सचसेध्यानहटाने के लिए कियाजाता है।
🌻💐🌹🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज के दिन जन्मे उडिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रशेखर रथ का
जीवन परिचय लेख.
❤️ चंद्रशेखर रथ ❤️
पूरा नाम :-चंद्रशेखर रथ
जन्म:- 17 अक्तूबर,1929
मृत्यु:- 09 फरवरी, 2018
मृत्यु स्थान:- भुवनेश्वर
कर्मभूमि: उडीसा
कर्म-क्षेत्र :-साहित्य की सभी विधाएँ
विषय:- साहित्य
भाषा :- उड़िया भाषा
नागरिकता :- भारतीय
💖चंद्रशेखर रथ 💖
जन्म: 17 अक्तूबर,1929, उडीसा; मृत्यु: 9 फरवरी, 2018, भुवनेश्वर एक ओडिशा के कथाकार व साहित्यकारों में शामिल हैं। रथ ने अपने लेखन काल के अंतर्गतकई उपन्यास, लघुकथाएँ, निबंध और कविताएं लिखी हैं। साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए रथ को कई पुरस्कार प्राप्त हुए। चंद्रशेखर रथ को 2018 वर्ष में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त हुआ।
💖परिचय💖
चंद्रशेखर रथ का बलांगीर ज़िले के मालपड़ा में 17 अक्तूबर,1929 को जन्म हुआ था।
💖रचनाएं💖
यंत्रारुढ़, असूर्य उपनिवेश व नवजातक आदि तीन उपन्यासों की रचना करने के साथ-साथ 16 संक्षिप्त कहानी संकलन, समसामयिक विषयों पर लेखों के बारह संकलन,तीन कविता संकलन,चार अन्य संकलन प्रकाशित हुए हैं।उनके तीन उपन्यास मुख्या थे जो उन्हें ओडिसा अकादमी और सरला पुरस्कार जैसे साहित्यिक पुरस्कार भी प्राप्त हुए है . तिन उपन्यास निन्म है – यंत्ररुद्र ( द इंस्ट्रूमेंटड ) 1967 , असुर्य उपनिवेश ( द सनलेस कॉलोनी ) 1974 , और नव जातक ( रेजेंसिस ) 1981
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐
1870- कलकत्ता बंदरगाह को एक संवैधानिकनिकाय प्रबंधन के तहतलाया
गया।
1888 - वैज्ञानिक थामस अल्वा एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया।
1912 - बुल्गारिया, यूनान और सर्बिया ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।
1917 - प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटेन ने पहली बार जर्मनी पर हवाई हमले किये। 1933 - प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन नाजी जर्मनी से अमेरिका चले गये।
1941 - द्वितीय विश्व युद्ध में पहली बार जर्मनी की पनडुब्बी ने एक अमेरिकी पोत पर हमला किया।
1979 - मदर टेरेसा को शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। 2000 - पश्चिम एशिया शांति वार्ता सम्पन्न, दोनों पक्ष बिल क्लिंटन के तीन सूत्रों पर सहमत।
2003-चीननेअंतरिक्ष में एशियाके पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष मेंमानव भेजने मेंसफलता प्राप्त की।ब्रिटिशलेखक डीबीसी पियरेकेपहले
उपन्यास वेरनारन गॉड लिटिल' को प्रति
ष्ठित बुकर पुरस्कार देने की घोषणा की गई। पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का एकनेता गिरफ़्तार। पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरलपरवेजमुशर्रफ़कीहत्याकीसाजिश
रचने वालेतीनआरोपियों को 10 वर्ष की जेलकीसज़ा सुनाईगई।
2004 -न्यूजीलैंडकी प्रधानमंत्री क्लार्क भारत पहुँची। गुआंतानामो बे बंदीगृह में अमेरिकी सैनिकों द्वारा बंदियों को अमा
नवीययातनाएँदिये जानेकारहस्योद्घाटन।
2007 आयरिश लेखिका एनी एनराइट को उनके उपन्यास 'द गेदरिंग' के लिए बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008-एकाधिकार व प्रतिबंधित व्यापार आयोग ने निजीएअर लांइस,किंगफिशर
और जेट एयरवेज के गठबंधन की जाँच के आदेश किए।
2009- हिंद महासागर मेंस्थितमालदीव
ने पानीकेअंदर दुनिया कीपहली कैबिनेट बैठक कर सभी राष्टों को ग्लोबल वार्मिंग केख़तरे से आगाह करनेकी कोशिशकी।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
1817 - सर सैयद अहमद ख़ाँ, अलीगढ़ ओरिएंटल कॉलेज के संस्थापक
1877-सिस्टर यूप्रासिआ,भारतीयईसाई
महिला संत
1892-आर.के.शनमुखमचेट्टी
राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री।
1923-शिवानी- सुप्रसिद्ध उपन्यासकार
1929 - चंद्रशेखर रथ - ओडिशा के सुप्रसिद्ध कथाकार व साहित्यकार 1931 - एस. सी. जमीर - नागालैंड के भूतपूर्व छठे मुख्यमंत्री रहे हैं।
1936 - दूधनाथ सिंह, हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार
1955 - स्मिता पाटिल - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री
1970 - अनिल कुंबले, भारतीय क्रिकेट
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(E)आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1906 - स्वामी रामतीर्थ - हिन्दू धार्मिक नेता थे, जो अत्यधिक व्यक्तिगत और काव्यात्मक ढंग के व्यावहारिक वेदांत को पढ़ाने के लिए विख्यात थे।
🌻💐🌹🌲🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(F) आज का दिवस का नाम
1.राष्ट्रीयविधिकसहायतादिवस (सप्ताह) 2.विश्व आघात दिवस
3.सर सैयद अहमद ख़ाँ,अलीगढ़ओरिएं
टल कॉलेज के संस्थापक थे उनका जयंती दिवस।
4.सिस्टर यूप्रासिआ,भारतीयईसाई
महिला संत थी उनका जयंती दिवस।
5आर.के.शनमुखमचेट्टी राजनीतिज्ञ
एवं स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री थी
उनका जयंती दिवस
6.स्वामी रामतीर्थ का पुण्यतिथि दिवस
🌻💥❤️💐🌹🌲🌱🌸🌸💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन नवरात्रि त्योहार के प्रथम दिवस शैलपुत्री देवी के स्वरूप को नमन करते हुवे आज के दिवस की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐 निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम।💐
आज की बात-आपके साथ - विजय निगम