रविवार को उज्जैन नगरीय क्षेत्र को छोड़कर जिले की सभी बैंक खुली रहेगी

उज्जैन। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन करने की अंतिम तिथि राज्य शासन द्वारा  31 अगस्त घोषित किए जाने  तथा  वर्तमान में  जिले  में  सोयाबीन  की  फसल  अत्यधिक खराब  होने  के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने 30 अगस्त रविवार को उज्जैन शहर को छोड़कर जिले के  ग्रामीण एवं कस्बों में संचालित  समस्त बैंक  (सहकारी बैंक की  शाखाओं सहित)  को प्रातः 10:30 से 5:30 बजे तक खुला रखने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने रविवार को  होने  वाले लॉक डाउन में भी बैंकिंग कार्य के लिए छूट प्रदान की गई है।


Comments