फेसबुक पेज पर अश्लील पोस्ट करने के विरोध में रामायण भक्त मंडल ने दिया एसपी को ज्ञापन


रतलाम। "महकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन" के नाम से फेसबुक पेज पर लाखों श्रृद्धालु प्रतिदिन महाकाल के भस्मारती दर्शन, भोग आरती दर्शन व विभिन्न श्रृंगार के दर्शन करते है और अचानक से इस फेसबुक पेज से अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई है। जिस पर उज्जैन महाकाल थाने में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उसी संदर्भ में आज रामायण भक्त मंडल द्वारा रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।



 हरमाला रोड़ स्थित श्री लोकेंद्रनाथ महादेव मन्दिर से रामायण भक्त मंडल के विकास माली, मनोज पवार, रवि पवार, आकाश माली पहलवान, जलज सांकला, कपिल ठाकुर, कृष्णा शर्मा, भवेश, जय्यू, निक्कू, आदित्य, भवेश, यश राव, गब्बू, रोहित टांक, धर्मेन्द्र एवं उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।


 


अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध F.I.R. दर्ज :


उज्जैन। श्री महकालेश्वरजी मन्दिर का अनधिकृत फेस बुक पेज "महकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन" बनाने व आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने की जानकारी मिलने पर मंदिर द्वारा थाना महाकाल में सूचना दी गयी, जिस पर भा.द.स.1860 की धारा 295 - A, धारा 188 व सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, की धारा 67 के अंर्तगत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्घ किया गया है।


Comments