फसल बीमा कराने के अन्तिम दो दिवस

उज्जैन। उप संचालक कृषि विकास श्री सीएल केवड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिले की समस्त बैंकों को 30 अगस्त रविवार के दिन भी कार्यालयीन समय में बैंक खोलकर क्षेत्र के किसानों का फसल बीमा करने के निर्देश दिये गये हैं।


अत: जिले के सभी किसानों से अनुरोध है कि जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। साथ ही अऋणी एवं डिफाल्टर किसानों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके।


फसल बीमा के लिये किसान सम्बन्धित बैंक में बीमा प्रस्ताव आवेदन-पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें), आधार कार्ड अनिवार्य तथा वोटर आईडी कार्ड व पेनकार्ड में से कोई एक और बैंक पासबुक की फोटोकापी लेकर अवश्य जायें। समस्त किसानों से अनुरोध है कि अपनी फसलों का बीमा आवश्यक रूप से करायें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image