पीएम का ऐलान- लड़कियों की शादी की उम्र फिर से तय करेगी सरकार

  • लड़कियों की शादी की उम्र फिर से तय करेगी मोदी सरकार, पीएम का ऐलान- कमेटी बनाई है, रिपोर्ट मिलने पर ऐक्शन



नई दिल्ली। शिक्षा, स्वास्थ्य पर अपनी सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए पीएम मोदी ने महिला शक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा, "हमारा अनुभव कहता है कि भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया, देश को मजबूती दी है।"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से सातवीं बार राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बदलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक माहौल में हमने बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। उसकी रिपोर्ट मिलते ही सरकार इस पर फैसला लेगी। उन्होंने कहा, “हमारा अनुभव कहता है कि भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया, देश को मजबूती दी है।” उन्होंने कहा, “आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं।”


इस साल के बजट भाषण में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके संकेत दिए थे। तब उन्होंने स्वास्थ, सबल, सक्षम नारी पर जोर दिया था। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में बेटियों को बचाने और पढ़ाने पर जोर था, इस बार महिलाओं के स्वास्थ्य और कुपोषण से लड़ने पर जोर दिया गया है। शादी की उम्र में इजाफा कर सरकार उनके मातृत्व दर में कमी लाना और उनके पोषण स्तर को सुधार करना चाहती है।



Comments