किसी भी त्योहार मुहर्रम, नवदुर्गा और गणपति जी की झांकी में किसी भी तरह के बड़े पंडाल और मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी; स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम भी नहीं होंगे


      भोपाल। आने वाले किसी भी बड़े त्योहार मुहर्रम, नवदुर्गा और गणपति जी की झांकी में किसी भी तरह के बड़े पंडाल और मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा-अराधना घर के अंदर परिवार के साथ ही संपन्न करें।


किसी भी धार्मिक स्थान मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर आदि में आरती के समय पर 5 से अधिक लोग शामिल न हों। स्वतंत्रता दिवस पर जो रंगारंग कार्यक्रम किया जाता था वो नहीं किया जाएगा।


Comments