आज की बात आपके साथ - विजय निगम

   ।।ॐ गम गम गणपतये नमः।।
    ।ॐ यमाय यमाय धर्मराजाय। 
      ।श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः।
।💐🌻🌻💐🌹🌱🌸🌲🌹😊💐🌻
प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 23 अगस्त 2020 रविवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 
 A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे..भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व राज्यपाल व लोकसभा.अध्यक्ष बलराम जाखड़ का.जीवन परिचय  लेख
C आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
    (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💝(A/1)इंदौर,भोपाल,उज्जैन में भारी बारिष ।मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात से निबटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई आपात बैठक💝
💝(A/2)सुरेश रैना बोले, टीम में अगर होते अंबाती रायुडू तो भारत 2019 में जीत जाता वर्ल्ड कप💝
💝(A/3)IPL 2020: सीएसकेके कप्तान धोनी बोले-आपके पैर बड़े हैं,मेरी बिजनेस क्लास सीट पर बैठिए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा💝
💝(A/4)सुशांतसिंगराजपूत मृत्यु प्रकरण
:पड़ोसी का खुलासा-13 जून की रातअचा
-नक और जल्दी बुझ गई थीं सुशांत के घर की लाइट्स💝
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻     
    (A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💝(A/1)इंदौर,भोपाल,उज्जैन में भारी बारिष ।मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात से निबटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई आपात बैठक💝
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें. राहत स्थलों पर भोजन, पानीऔरआश्रय की समुचित व्यवस्था करें.
भारी बारिश से बाढ़ के हालात पर समीक्षा बैठककरने के लिए मुख्यमंत्रीशिवराजसिंह
चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास
में एक आपात बैठक बुलाई.
भोपाल. मध्य प्रदेश  के ज्यादातर जिलों में जारी भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।सावन के बादभादो 
में बदरा ऐसे बरस रहे हैं कि लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. भारी बारिश से बाढ़ के हालात पर समीक्षा बैठक  करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने शनिवा को मुख्यमंत्रीआवास मेंएक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत कईऔरअधिकारी
 मौजूद रहे.
'💝भोजन, पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था करें'💝
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले की मॉनिटरिंग अनिवार्य तौर पर की जाए. जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर समीक्षा कर लें।आवश्यक राहत कार्यशुरू करें।.जिला
मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए. बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहें.
सीएम ने कहा नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें।. 
बाढ़ कीस्थितिकीसूचनाओंकेआदान-प्रदान
एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टरअपने सीमावर्ती जिलोंके कलेक्टर के साथ संपर्क में रहें. जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है,वहां के लोगोंको सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री ने राहत स्थलों पर भोजन, पानी औरआश्रय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा
       💝प्रदेश भर में भारी बारिश💝
राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बीते 2 दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.मध्य प्रदेश के केवल तीनजिलों को छोड़
करसभीजिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. यह बारिश जहां खेती के लिए राहत की बात है, वहीं रिहायशी इलाकों में लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. राज
धानी भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया है. आसपास के कुछ गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. कई इलाकों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं.
💝पूर्व मुख्यमंत्रीनेट्वीटकर की ये मांग💝
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस हालात पर दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के कई हिस्सों मेंअनवरत बारिश कादौर जारी है।निचले हिस्सों में पानी भर गया है।. जल
भराव से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि डूब क्षेत्र में आने वाले निचले इलाकों में तत्काल राहत व बचाव के कार्य शुरू करवाए जाएं. वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. खतरे वाले स्थलों पर जाने पर रोक लगाई जाए. वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. बचाव व राहत के कार्य पूरी मुस्तैदी से किए जाएं.।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/2)सुरेश रैना बोले, टीम में अगर होते अंबाती रायुडू तो भारत 2019 में जीत जाता वर्ल्ड कप💝
2019 में एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सिलेक्शन कमिटी ने अंबाती रायुडू  को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना और उनकी जगह विजय शंकर को शामिल किया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है किपिछलेसाल वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीमचैंपियन बन सकती थी, बशर्ते उसमें अंबातीरायूडु को मौका मिला होता। विराट कोहलीकीकप्तानीमें टीमइंडियाको 2019
वर्ल्डकपकेसेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।2019 में आईसीसी वर्ल्ड
कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को खिताब के सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहाथा लेकिनटीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई।सेमीफाइनलसेपहले टीमइंडिया
ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगा था किटीम इस बार खिताबअपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। उसे न्यूजी
लैंड केखिलाफ सेमीफाइनलमें करीबी हार झेलनी पड़ी, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
हाल में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वालेसीमितओवरोंके धुरंधर क्रिकेटर सुरेश रैना ने अब ऐसे क्रिकेटर का नाम बताया, जिसके होने से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती थी। रैना ने 'क्रिकबज' से कहा, 'मैं चाहताथा कि रायुडू भारत के लिए नंबर-4 परबल्लेबाजी करें।करीबडेढ़सालसे उन्होंने कड़ी मेहनत की और अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि वह टीम में शामिल नहीं किए गए।'
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: अंबाती रायुडू के बोलिंग ऐक्शन की होगी जांच।
उन्होंनेकहा, '2018 के दौरे का मैंने आनंद नहींउठाया था,क्योंकि हालात कुछ ऐसे थे, जहां रायुडू फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। उन्हें यह बिलकुल अच्छा नहीं लगा कि वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। उनकी जगह मुझे टीम में चुना गया।'
वर्ल्ड कपके दौरान टीम इंडिया को नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर काफी परेशानी का सामनाकरना पड़ा।हालांकि टूर्नमेंट में ओप
-नरों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।तबएमएस
केप्रसादकीअगुआईवालीसिलेक्शनकमिटी
ने रायुडूकोवर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनाऔर 
उनकीजगह विजयशंकर को टीममेंशामिल
कियाथा।इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ
इतना ही नहीं,रायुडू ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था।गत 15
अगस्त कोअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोअलविदा
 कहनेवाले रैना ने कहा,'वह(रायुडू)नंबर-4
केलिएअच्छे बल्लेबाज थे। अगर वह वर्ल्ड कपटीमका हिस्साहोतेतो शायदहमखिताब
अपने नाम कर लेते।वहजिसतरहसे खेलते
हैं, उस नंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प थे। चेन्नैमेंट्रेनिंग कैंप में भी उन्होंनेअच्छी बल्ले
-बाजी की।'
पिछलेसाल वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर विजयशंकर व युवा विकेटकीपर बल्लेबाज 
ऋषभपंत को मिडिल ऑर्डरमें टीम में चुना
गया थालेकिन दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।इंग्लैंड तब वर्ल्ड चैंपियन बना था जिसने फाइनल में बाउंड्री के आधार पर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/3)IPL 2020: सीएसकेके कप्तान धोनी बोले-आपके पैर बड़े हैं,मेरी बिजनेस क्लास सीट पर बैठिए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा💝
 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं। सीएसके की पूरी टीम 21 अगस्त को चेन्नई से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुई। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में ही खेला जाना है। रास्ते में फ्लाइट में धोनी ने ऐसा कुछ किया, जिसने सबका दिल जीत लिया है। सीएसके के क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ विस्तारा फ्लाइट से यूएई पहुंचे।
इस फ्लाइट में जॉर्ज जॉन भी मौजूद थे। उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे धोनी ने उनसे बिजनेस क्लास की सीट बदल ली। जॉन ने ट्विटर परलिखा,क्रिकेट में जिसने सबकुछहासिल
कर लिया हो और सबकुछ देख चुका, जो वोशख्सआपसे कहता है-आपके पैरकाफी
लंबे हैं,आप मेरीसीट (बिजनेस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा। कप्तान कभी भी मुझे हैरान करने से नहीं चूकते महेंद्र सिंह धोनी।'
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस ट्वीट को लाइक किया है।धोनीने15अगस्त को इंटरनैशनलक्रिकेट
को अलविदा कह दिया।आईपीएल के13वें
सीजन के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए धोनी 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे और फिर 15 अगस्त की शाम को संन्यास कीघोषणा कर दी,धोनी हालांकि अभीइंडि
यन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच जुलाई 2019 में खेला था।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💝(A/4)सुशांतसिंगराजपूत मृत्यु प्रकरण
:पड़ोसी का खुलासा-13 जून की रातअचा
-नक और जल्दी बुझ गई थीं सुशांत के घर की लाइट्स💝
💝सुशांत सिंग राजपूत मृत्यु प्रकरण:💝 सुशांत सिंह राजपूत की बिल्‍ड‍िंग में रहने वाली उनकी पड़ोसी महिला पहली बार शनिवार को मीडिया के सामने आई। पड़ोसी ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के घर की लाइट्स अचानक और जल्‍दी बंद हो गई थीं।
💝सुशांत के पड़ोसी ने किया खुलासा💝
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई पूरी मुस्‍तैदी से जांच कर रही है। शनिवार को सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है और क्राइम सीन को रीक्रिएट कर रही है। इस मौकेपरसुशांतके कुक नीरज, फ्लैटमेट सिद्धार्थपीठानीऔर दोस्‍त दीपेश सावंत भी सीबआई के साथ हैं,वहीं पहली बारसुशांत
की पड़ोसीनेबड़ा खुलासा क‍िया है। सुशांत की पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि 13 जून की रात सुशांतके घर की लाइट्सअचा
नक और जल्‍दी बंद हो गई थीं।
💝सुशांतकीबिल्‍ड‍िंग में रहने वाली पड़ोसी महिला ने किया खुलासा💝
सुशांत की बिल्‍ड‍िंग में रहने वाली उनकी पड़ोसी महिला पहली बार शनिवार को मीडिया  के सामने आई। उन्‍होंने कहा, 'सुशांतके घर की लाइट13 जून को10:30
-11:00 बजे अचानक बंद हो गई थी।ऐसा
अमूमन नहीं होता था, क्‍योंकि वह देर तक जागते थे। लेकिनउसदिनकिचन की लाइट को छोड़कर बाकी सारी लाइट्स जल्‍दी बंद हो गई थीं।'
💝13 जून को सुशांत के घर में नहीं हुई कोई पार्टी💝
पड़ोसी महिला ने इसके साथ ही यह भी दावा किया है कि 13 जून को सुशांत के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। महिला का कहनाहै किऐसीखबरेंआरही हैं कि13जून
कोसुशांतके घर में पार्टी हुई थी,लेकिनऐसा
कुछ नहीं हुआ था। इस तरह की बातें अफ
वाह हैं।महिलाका कहना है कि लाइट्सका 
बंद होना जरूर मामले में संदेह पैदा करता है कि ऐसा क्‍यों हुआ था।
पड़ोसी के खुलासे से मामले में नया ट्विस्ट
जाहिर तौर पर पड़ोसी महिला के खुलासे ने सुशांत की मौत की गुत्‍थी में नया ट्विस्‍ट ला दिया है। हालांकि, यह खबर पहले भी आ चुकी है कि 13 जून की रात सुशांत के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। सुशांत के हाउस हेल्‍प भी बता चुके हैं कि 13 जून को ऐसा कुछ नहीं हुआ था। लेकिन ऐसे में सवाल यही उठता है किआख‍िर जब घर में हर किसीको देर रात तक जगने की आदत थी,तोउस रात जल्‍दी लाइट्स ऑफ क्‍यों हो गईं?
💝सुशांत के साथ 13 जून को घर पर सिद्धार्थ पिठानी भी थे💝
सुशांत के साथ 13 जून को घर में उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानीभीथे।कुक नीरज और हाउस हेल्‍प केशव पहले ही बता चुके हैं कि14 जून की सुबह सिद्धार्थपिठानी हर दिन की तरह देर से करीब 9 बजे जगे थे। सुशांतने सुबह जगकरनीरज से पानी मांगा था।केशव से मांगकर जूस पिया था और फिर अपने कमरे में चले गए थे।देरतक दर
-वाजा नहीं खोलने पर, जब चाबीवाले को बुलवाकर सुशांत के बेडरूम का दरवाजा खुलवायागयातोसिद्धार्थ पिठानीवहांमौजूद
थे। पिठानी ने ही सुशांत की बहन मीतू को फोन किया था।
💝सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है सीबीआई💝
शनिवार सुबह से ही सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने पूछताछ में पिठानी से यह भी पूछा हैकि
13 जून की रात को घर में कौन-कौन था
और क्‍या क्‍या हुआ था।हालांकि,पिठानी ने 
इनसवालों का क्‍या जवाब दिया है,इस बारे
मेंअभीतक कोईजानकारीनिकलकरसामने
नहीं आई है।सीबीआई शनिवार को कुक नीरज से दोबारा पूछताछ कर रही है। इसकेअलावा सुशांतके दोस्‍त दीपेश सावंत
से भी पूछताछ की जा रही है। सीबीआई इन तीनों को लेकर सुशांत के घर पहुंची है, जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है और डमी टेस्‍ट भी किया गया है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐💝(B)आज के दिन जन्मे.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व राज्यपाल,पूर्व केंद्रीयमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व लोकसभाअध्यक्ष बलराम जाखड़ जी
का.जीवन परिचयलेख💝 
बलराम जाखड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे।  3 फरवरी 2016 कोउन्होंने दिल्ली में अपनेआवासपर निधन हुआ।वो मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी रहे। उनका जन्म पंजाब में 23 अगस्त 1923 फिरोजपुरजिले के पंचकोसी गांव में हुआ।
बलराम जाखड़ 1980 से दस साल तक लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी रहे।
💝 बलरामजाखड़ काजीवनपरिचय💝`
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म 23 अगस्त, 1923 को तत्कालीन पंजाब के फिरोजपुर जिले के पंचकोसी ग्राममें हुआथा।जाखड़ वंश केजाट परिवार
में जन्मेंबलराम जाखड़नेफोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज, लाहौर से संस्कृत में डिग्री प्राप्त की।इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा का भी अच्छा ज्ञान था।
                 💐परिवार💐
बलराम जाखड़ के बड़े बेटे सज्जन कुमार जाखड़ पंजाब के पूर्व मंत्री हैं। उनकी साफ और निष्पक्ष छवि के कारण विरोधी दल के लोगभी सज्जन कुमार जाखड़ का सम्मान करतेथे।
बलरामजाखड़के द्वितीय पुत्र चौधरीसुनील
जाखड़ अबोहर जिला,जो बलराम जाखड़ के गृहनगर पंचकोसी की उप तहसील है, में एक सक्रिय राजनेता हैं।
उनके एकपुत्र सुरिंदर कुमार जाखड़ की गोली लगने से 17 जनवरी 2011 को फिरोजपुर में मृत्यु हो गयी थी।
💝बलरामजाखड़का राजनैतिकजीवन💝
वर्ष 1972 में विधानसभा में चयनित होने के साथ बलराम जाखड़ के राजनैतिक जीवन की शुरूआत हुई थी। 1977 में दोबारा जीत दर्ज करने के बाद उन्हें नेता विपक्ष का पद प्रदान किया गयाफिरोजपुर
निर्वाचनक्षेत्र से वर्ष1980 में सातवीं लोक
सभाकेलिएचुनेजाने के बादबलरामजाखड़
को लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया। अगली बार आठवीं लोकसभा चुनावों में भी वह सीकरनिर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए थे।वह
1980-1989तक लोकसभा अध्यक्ष रहे।स्पीकर पद पर रहते हुए बलरामजाखड़ ने 
संसदीय कार्यों को कंप्यूटरीकृत एवम स्व-
चालित बनाने में विशेषयोगदान दिया। बल
रामजाखड़जीने संसदीय लाइब्रेरी,अध्ययन
संदर्भ आदि को प्रचारित करने जैसाप्रभाव
कारीकदम उठाया ताकि सांसदों के संसद
संबंधी ज्ञानकोष को बढ़ावा दिया जा सके। इसकेअलावा संसद अजायबघर की स्था-
-पनाभी बलराम जाखड़ का ही मुख्य योग
-दान रहा।
बलराम जाखड़ एशियाई मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल सांसद कार्यकारी फोरम केसभापति के रूप में चयनितकिया 
गया।वर्ष 1991 में बलराम जाखड़केन्द्रीय
कृषि मंत्री भी बनाए गए थे। इसके अलावा वह 30जून, 2004 से 30मई, 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी एक सफल कार्यकाल पूरा किया था।
बलराम जाखड़ को दिए गए सम्मान वर्ष
1975 में बागवानी की प्रक्रिया को सशक्त बनानेकेकारणभारतके तत्कालीन राष्ट्रपति
ने बलराम जाखड़ को उद्यान पंडित की उपाधि से नवाजा गया था।कृषि और बाग
वानीमें महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बल
-राम जाखड़ को हिसार केहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ साइंस और गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने विद्या मार्तंड की पदवी प्रदान की गई थी।
बलराम जाखड़ भारत कृषक समाज के आजीवन अध्यक्ष और जलियांवाला बाग मेमोरियल ट्रस्ट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रहे। पेशे से कृषक और बागवानी करने के शौकीन बलराम जाखड़ पीपुल,पार्लिया
मेंटऔर एडमिनिस्ट्रेशन नामक एककिताब 
भी लिख चुके हैं।उत्पादन प्रकिया को और अधिक सहज और प्रभावकारी बनाने के लिए बलराम जाखड़ हमेशा वैज्ञानिक तक
-नीकों कोअपनाने के लिए हमेशा यादरखा
जायेगा।
💝राजनीतिकीजड़ों से जुड़ेथे बलराम जाखड़,जानिएउनसेजुड़ी10खास बातें💝
डॉ. बलराम जाखड़ ने  दिल्ली में आखिरी सांस ली. जमीन और मुद्दों की जड़ों से जुड़े डॉ. जाखड़ के जीवन से जुड़ी 10 खास बातें:
भारतीय राजनीतिकजगत मेंअपनीपैठऔर
खासपहचानरखने वाले डॉ.बलरामजाखड़
ने बुधवार को दिल्ली में आखिरी सांस ली।जमीनऔर मुद्दों की जड़ों सेजुड़ेडॉ.जाखड़
केजीवन से जुड़ी10 खास बातें:
●1. उनका जन्म 23 अगस्त 1923 को तत्कालीनपंजाब में फाजिल्काअब अबोहर
) जिले के पंचकोसी गांव में हुआ था. वह जाखड़ वंश के जाट परिवार में पैदा हुए थे. उनकेपिता का नाम चौधरीराजारामजाखड़
और मां का नाम पातोदेवी जाखड़ था.
●2. बलराम जाखड़ ने 1945 में फोरमैन क्रिश्चियनकॉलेज,लाहौर (अब पाकिस्तान) से संस्कृत में डिग्री प्राप्त कीइसके अलावा उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा का भी अच्छा ज्ञान था।.
●3.साल 1972में विधानसभा में चयनित होनेके साथ बलराम जाखड़ के राजनैतिक जीवन की शुरूआत हुई. 1977 में दोबारा जीतदर्ज करने के बाद उन्हें नेता विपक्ष का पद मिला.
●4.फिरोजपुरसंसदीय क्षेत्र सेसाल1980
में सातवीं लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद बलराम जाखड़ को लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया.अगली बार आठवीं लोकसभा चुनावों में भी वह सीकर संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए।.
●5.साल1980 से 1989 तक लोकसभा अध्यक्षरहने के दौरानउन्होंने लोकसभा की लाइब्रेरीविकसितकी औररिसर्च को बढ़ावा
दिया.पार्लियामेंटसेजुड़ी चीजोंका म्यूजियम
तथ्यों का कंप्यूटराइजेशन, मशीनों का ऑटोमेशन वगैरह करवाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.
●6. डॉ. बलराम जाखड़ एशियाई मूल के पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें राष्ट्रमंडल सांसद कार्यकारी फोरम के सभापति के रूप में चयनित किया गया.
●7. 1991 में बलराम जाखड़ केंद्रीय कृषि मंत्री भी बनाए गए. इसके अलावा वह 30 जून, 2022 से 30 मई, 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी एक सफल कार्यकाल पूरा कर चुके थे.
●8. पेशे से कृषक और बागवानी करने के शौकीन रहे बलराम जाखड़ पीपुल, पार्लियामेंट और एडमिनिस्ट्रेशन नाम की एक किताब के लेखक भी रहे.
●9. वर्ष 1975 में बागवानी की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के कारण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने बलराम जाखड़ को उद्यान पंडित की उपाधि से नवाजा था. इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें कृषि जगत में योगदान के लिए सम्मानित किया था.
●10. डॉ. बलराम जाखड़ के दोनों बेटे राजनीति में शामिल हुए. बड़े बेटे सज्जन कुमार जाखड़ पंजाब के पूर्व मंत्री हैं. दूसरे बेटे सुरिंदर कुमार जाखड़ की गोली लगने से 17 जनवरी 2011 को फिरोजपुर में मौत हो गई.।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C)आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
 1821 - मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की। 1839 - ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया। 
1914 - जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा। 
1939 - तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
 1947 - वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने। 
1976 - चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत। 
1979 - ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला।
 1990 - पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एकजुट होने की घोषणा की। आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
 1993 - सन् 2000 के ऐतिहासिक ओलंपिक खेलों की मेजबानी आस्ट्रेलियाई नगर सिडनी को सौंपी गई। 
1997 - सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द। 1999 - इस्रायल और फ़िलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता पुन: प्रारम्भ। 
2002 - संयुक्त राज्य अमरीका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण रोका, इटली ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास बन्द करने की धमकी दी। 
2003 - ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये, पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने घोषित किया कि पाकिस्तान न्यूनतम सुरक्षात्मक हथियार क़ायम रखेगा।
 2004 - अमेरिका के जस्टिन गैटलिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर पृथ्वी के सबसे तेज धावक बने। चिली के निकोलस मासु ने अमेरिका के मार्डी फ़िश को हराकर ओलम्पिक पुरुष एकल टेनिस का स्वर्ण पदक जीत लिया।
2007-यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर
-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं। 
2007 में पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज शरीफ़ को स्वदेश वापसी की अनुमति दी।
 2008 - झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश महिला आयोग में 16 सदस्यों को नामित किया। 
2012 - राजस्थान में भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हुई।
 2013 - लेबनान के त्रिपोली में मस्जिद पर हुये हमले में 50 लोग मारे गए। 
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
 1872- टी. प्रकाशम, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री 
1923- बलराम जाखड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष 
1944- सायरा बानो, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री 
1955 -आज के दिन जन्मे..भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व राज्यपाल व लोकसभा.अध्यक्ष बलराम जाखड़ 
🌻💝(E)आज के दिन निधन हुवे महत्व
पूर्ण व्यक्तित्व।💝
1975- विनायकराव पटवर्धन- प्रसिद्ध शास्त्री
1994 - आरती साहा - भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक थीं।
2018 - कुलदीप नैयर - भारत के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻    
       (F) आज का दिवस का नाम
1- टी. प्रकाशम, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री का जयंती दिवस
2- बलराम जाखड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का जयंती दिवस।
3-सायरा बानो, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री का जन्म दिन।
4 विनायकराव पटवर्धन- प्रसिद्ध शास्त्री एवम राजनीतिक व्यक्तित्व का पुण्यतिथी दिवस।
5-आरती साहा - भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक थीं उनका पुण्यतिथि दिवस।
6 कुलदीप नैयर - भारत के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार है उनका पुण्यतिथी दिवस।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम


Comments