आज की बात आपके साथ - विजय निगम

      ॐ यमाय यमाय धर्मराजाय 
         श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः .     
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 18 अगस्त  2020 मंगलवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 
 A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे  प्रसिद्ध.गीतकार
 एवं उर्दू शायर.गुलज़ार(गीतकार).जीवन
 परिचय  लेख. 
C आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
    (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💐(A/1)भगवान महाकालेश्वर की अंतिम शाही सवारी श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही लाईव दर्शन करने का अनुरोध💐
💐(A/2)बिहार में लॉकडाउन 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावित।💐
💝(A/3)देश झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना, जानें दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, समेत अन्य राज्यों में आज के मौसम का हाल💝
💐(A/4)सुशांतकेपिता के वकीलविकास
सिंह ने CBI से की ये खास अपील💐
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻 (A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💐(A/1)भगवान महाकालेश्वर की अंतिम शाही सवारी श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही लाईव दर्शन करने का अनुरोध💐
उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की अंतिम शाहीसवारी सोमवार 17 अगस्त को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली गई। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंची। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंची। रामघाट पर पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची। सवारी का लाईव प्रसारण विभिन्न चैनलों द्वारा किया गया।कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे सवारी देखने के लिये घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है किवे घरों में ही रहकर भगवान महाकाल
की सवारी का दर्शन लाभ लिया।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💐(A/2)बिहार में लॉकडाउन 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावित।💐
बिहार में एक बार फिर से कोरोना लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बार 6 सितंबर तक के लिए इसे बढ़ाया गया है। उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा।
पिछला जो आदेश 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है। 
हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं। 
इन 10 प्वाइंट्स में जानिए किस पर रहेगी पाबंदी-
1. केंद्र सरकार के कार्यालय अपने स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम 50% कर्मियों के साथ काम करने की अनुमति (सुरक्षा बलों, सार्वजनिक उपयोगिताओं, आपदा प्रबंधन, बिजली उत्पादन और डाकघरों में कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है) 
2. बैंकों, आईटी और संबंधित सेवाओं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, दूरसंचार, ई कॉमर्स, पेट्रोल पंप, बिजली उत्पादन आदि के साथ खाद्य, किराना और कृषि आदानों से संबंधित दुकानें और सेवाओं को छूट दी गई है।
3. राज्य सरकार के कार्यालय, इसके स्वायत्त / अधीनस्थ अधिकारी और सार्वजनिक निगम 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ काम कर सकेंगे। (सुरक्षा बल, आग और आपातकालीन, आपदा प्रबंधन, चुनाव, सार्वजनिक उपयोगिताओं, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, वन अधिकारी, सामाजिक कल्याण के कार्यालय में काम होगा) 
4. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत होगी। दुकानें भी खुलेंगी। पहले इसकी इजाजात नहीं थी। हालांकि मॉल इसमें शामिल नहीं होंगे। यह जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितने देर के लिए खोली जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक अहम शर्त होगी।
💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💐💝(A/3)देश झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना, जानें दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, समेत अन्य राज्यों में आज के मौसम का हाल💝
~💝झारखंड  में निम्न दबाव का क्षेत्र💝 बना हुआ है जिसके कारण आज भी यहां अच्छी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग और उत्तराखंड  में अच्छी वर्षा की संभावना जतायी है. ऐसे में आइये जानते हैं दिल्ली  पंजाब समेत अन्य हिस्सों में कम वर्षा की संभावना जतायी है. जबकि, मध्य प्रदेश  बंगाल,यूपी बिहार, महाराष्ट्र ,कर्नाटक समेत अन्य राज्यों का हाल...
💝जानें दिल्ली के मौसम का हाल💝
दिल्ली में सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी बारिश हो रही है. यहां के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी. विभाग ने कहा था कि हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
💝बिहार में बादल छाए पर बारिश नहीं हुई💝
बिहार में मानसून कमजोर पड़ा है. इससे बारिश में कमी आई है. रविवार को पटना सहित राज्‍य के अधिसंख्य क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई. सोमवार को बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन कमोबेश रविवार जैसी स्थिति ही बने रहने की उम्मीद है. आगे 19 अगस्त के बाद ही राज्य में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश में कमी आई है.
💝उत्तरप्रदेश में ऐसा हैमौसम का हाल💝
रविवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद सोमवार को आसमान पर काले घने बादल नजर आए और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया. मेरठ और आसपास के जिलों में वर्षा हो रही है. इसके पूर्व रविवार को दिनभर मौसम गर्म ही रहा. सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही थी, जबकि 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से ही आसमान साफ नजर आया था और सूरज की तेज चमक ने बारिश की संभावनाओं पर पानी फेर दिया था. शुक्रवार को भी आसमान पर बादल छाए हुए थे. लेकिन बारिश केवल दिन में ही हुई थी. शाम के समय केवल बादल ही घिरे नजर आए थे.
जमशेदपुर में हो रही है लगातार बारिश
मानसून के एक बार फ‍िर सक्रिय होने की वजह से झारखंड के जमशेदपुर में अभी लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस बात की चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है। तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
💝झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना💝
सोमवार को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के बुलेटेन में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से ही लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो बंगाल, झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड में मंगलावार तक देखने को मिलेगा.
💝जानें उत्तराखंड के मौसम का हाल💝
उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. देहरादून जिले में कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण जजरेड और ककाडी खंड के पास मलबा आने से बीती रात करीब एक बजे बंद हो गया. मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.इसकेबादशासनने जिलाधिका
रियों केसाथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है. इस बीच दुश्वारियों का दौर जारी है.
   💝 बंगाल में आज का मौसम 💝
पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में ज्यादातर जगहों पर मौसम कल साफ व शुष्क रहेगा. हालांकि, आज कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
     💝  बिहार में आज का मौसम 💝
बिहार में पहले से मानसून में कमी आ चुकी है. उम्मीद है कि 24 घंटे के दौरान ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. लोगों को अब यहां गर्मी परेशान कर सकती है.
💝झारखंडमें कलसे मौसमहोगा साफ💝 
झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यही कारण है कि पिछले 24 घंटे तक यहां विभिन्न हिस्सों में जोरदार वर्षा देखने को मिली थी. हालांकि, मानसून अब धीरे-धीरे यहां भी कमजोर हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के बाद यहां का मौसम भी शुष्क और साफ हो जायेगा. हालांकि, आज कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज शाम या रात में राज्य के कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है.
    💝राजस्थान में आज का मौसम💝 
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से अच्छी वर्षा हो रही थी. लेकिन, अब यहां भी मानसून कमजोर हो रहा है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. हालांकि, आज भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा रूक-रूक कर हो सकती है. साथ ही साथ बादलों का आना जाना लगा रहेगा. जबकि, पूर्वी राजस्थान के भागों में जैसे अलवर, जयपुर, भरतपुर, चुरू, केटा, माधोपुर समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
💝पंजाब,हरियाणामें आज का मौसम💝
पंजाब, हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में पठानकोट, जलंधर, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, चंडीगढ़ समेत उत्तरी हिस्सों में बारिश गतिविधियां में बढ़ोत्तरी होंगी. इधर, दक्षिणी हिस्सों की बात करें तो अगले 24 घंटों तक इन क्षेत्रों में मौसम बिल्कुल साफ व शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन, 24 घंटे के बाद मानसून बारिश देखने का मिल सकती है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻💐(A/4)सुशांतकेपिता के वकीलविकास
सिंह ने CBI से की ये खास अपील💐
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने मामले की जांच कर रही सीबीआई के लिए कहा है कि सीबीआई को इस मामले में पूरा जोर लगाना चाहिए.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. अब इस मामले में एक्टर के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा है कि सीबीआई को इस मामले में पूरा जोर लगाना चाहिए।.
विकास सिंह ने मीडिया चैनल्स से अपील की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में ऐसी कोई भी जरूरी सूचना न बांटे जो दोषियों के लिए भेदभाव पैदा करे. उन्होंने कहा, ''मैं सभी चैनलों से अनुरोध करता हूं कि वह महत्वपूर्ण सूचना का विभाजन न करें, जो सुशांत सिंह राजपूत के मामले में दोषियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण हो सकती हो. सीबीआई को इस मामले में पूरा जोर लगाना चाहिए.''
💐सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट में मिला था💐
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पटना पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई गई थी. हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था. वहीं, रिया चक्रवर्ती सहित उनके पिता और भाई से प्रवर्तन निर्देशालय ने पूछताछ की है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज केदिन जन्मेप्रसिद्ध.गीतकार
 एवं उर्दू शायर.गुलज़ार(गीतकार).जीवन
 परिचय  लेख. 
       💐 गुलज़ार (गीतकार)💐
    💐 गीतकार एवं उर्दू शायर💐
ग़ुलज़ार नाम से प्रसिद्ध सम्पूर्ण सिंह कालरा (जन्म-18 अगस्त 1936) हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं। इसके अतिरिक्त वे एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक नाटककार तथा प्रसिद्ध शायर[मृत कड़ियाँ] हैं। उनकी रचनाएँ मुख्यतः हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में हैं, परन्तु ब्रज भाषा, खड़ी बोली, मारवाड़ी और हरियाणवी में भी इन्होंने रचनायएँ कीं। गुलज़ार को वर्ष 2002 में सहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फ़िल्म स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिये उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
     💐 प्रचलित नाम;-गुलज़ार💐
जन्म;-दीना,झेलम जिला, पंजाब, ब्रिटिश 
भारत
व्यवसाय;-निर्देशक,गीतकार,पटकथा
लेखक,निर्माता,कवि
जीवनसाथी:-राखी गुलज़ार
बच्चे;-मेघना गुलज़ार
पुरस्कार;-Best Original Song
2009 Slumdog Millionaire
Best Lyricist;-
1977 Do diwane is shahar mein... Gharaonda
1979 Aanewala pal jaane wala hai... Gol Maal
1980 Hazaar raahen... Thodi Si Bewafaai
1983 Tujhse naaraz nahin zindagi... Masoom
1988 Mera kuch saamaan... Ijaazat
1991 Yaara sili sili... Lekin...
1998 Chhaiyya Chhaiyya... Dil Se
2003 Saathiya... Saathiya
Best Dialogue
1971 Anand
1973 Namak Haraam
1996 Maachis
2003 Saathiya
Best Story
1996 Maachis
Best Director
1976 Mausam
Best Feature Film (Critics)
1975 Aandhi
2002 Lifetime Achievement Award
Best Director
1976 Mausam
Best Lyricist
1988 Mera kuch saaman... Ijaazat
1991 Yaara sili sili... Lekin...
Best Film for Wholesome Entertainment
1996 Maachis
Best Screenplay
1972 Koshish
Best Documentary
1991 Ustad Amjad Ali Khan
1991 Pt Bhimsen Joshi
         💐 प्रारम्भिक जीवन 💐
गुलज़ार का जन्म भारत के झेलम जिला पंजाबकेदीना गाँव में, जो अब पाकिस्तान
में है, 18 अगस्त 1936 को हुआ था। गुलज़ार अपने पिता की दूसरी पत्नी की इकलौती संतान हैं।उनकी माँ उन्हें बचपन मेंही छोड़ कर चल बसीं।माँ के आँचल की
छाँव और पिता का दुलार भी नहीं मिला। वहनौभाई-बहनमें चौथेनंबरपरथे। बंटवारे के बाद उनका परिवार अमृतसर (पंजाब
भारत)आकर बस गया,वहीगुलज़ारसाहब 
मुंबई चले गये।वर्ली केएक गेरेजमेंवे बतौर मेकेनिककाम करने लगे और खालीसमय
में कवितायें लिखने लगे। फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बिमल राय, हृषिकेश मुख़र्जी और हेमंत कुमार के सहायक के तौर पर काम शुरू किया।बिमल राय की फ़िल्म बन्दिनी के लिए गुलज़ार ने अपना पहला गीत लिखा। गुलज़ार त्रिवेणी छ्न्द के सर्जक हैं
              रचनात्मक लेखन 
गुलजार द्वारा लिखी गई पुस्तकों की सूची-
चौरस रात (लघु कथाएँ, 1962)
जानम (कविता संग्रह, 1963)
एक बूँद चाँद (कविताएँ, 1972)
रावी पार (कथा संग्रह, 1997)
रात, चाँद और मैं (2002)
रात पश्मीने की
खराशें (2003)
         💐 चलचित्र सृजन 💐
            💐 निर्देशन💐 
गुलजार ने बतौर निर्देशक अपना सफर 1971 में मेरे अपने से शुरू किया। इससे पहले उन्होंने आशीर्वाद, आनन्द, ख़ामोशी और अन्य जैसी फिल्मों के लिए संवाद और पटकथा लिखी थी। मेरे अपने फिल्म तपन सिन्हा की बंगाली फिल्म अपंजन (1969) की पुनर्निर्मीती थी। इस फ़िल्म में मीना कुमारी ने आनंदी देवी की प्रमुखभूमिका निभाई,जो एक बुढी विधवा है जो बेरोजगारों और पीड़ित युवाओं की स्थानीय झगड़ों के बीच गिर जाती है। एसे हि एक झगड़े में आनंदी देवी की मौत के कारण उन्हें पता चलता है कि हिंसा कैसे व्यर्थ है।
1972 में आयी संजीव कुमार और जया भादुङी अभिनीत फिल्म कोशिश जो एक गूंगे बहरे दम्पति के जीवन पर आधारित कहानी थी,नेआलोचकों को भी हैरान कर दिया।संजीव कुमारको इस फ़िल्म के लिए
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 
पुरस्कार मिला।
इसके बाद गुलजार ने संजीव कुमार के साथ आंधी (1975), मौसम (1975), अंगूर (1981) और नमकीन (1982) जैसी फिल्मे निर्देशित की। गुलजार द्वारा निर्देशित चलचित्रों की सूची-
मेरे अपने 1971),परिचय (1972)
कोशिश (1972),अचानक (1973)
खुशबू (1975),आँधी (1975)
मौसम (1976),किनारा (1977)
किताब (1978),मीरा (1979)
अंगूर (1982),नमकीन (1982)
इजाजत (1987),लिबास (1988)
लेकिन (1990),माचिस (1996)
हु तू तू (1999)
              💐  गीत लेखन 💐
गुलजार द्वारा लिखे गए गीतों वाले फिल्मों की सूची-
ओमकारा,रेनकोट,पिंजर,दिल से,आँधी,
दूसरी सीता,इजाजत
           💐   पटकथा लेखन 💐
आँधी (1975) - पटकथा, संवाद
मीरा (1979) - पटकथा, संवाद
       💐पुरस्कार और सम्मान 💐
फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गीतकार - 1977, 1979, 1980, 1983, 1988, 1988, 1991, 1998, 2002, 2005
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2002 में
पद्मभूषण - 2004 गुलज़ार को भारत सरकार द्वारा सन 2004 में कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। ये महाराष्ट्र राज्य से हैं।
ऑस्कर (सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का) - 2009 में अंग्रेजी चलचित्र 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गीत 'जय हो' के लिए
ग्रैमी पुरस्कार- 2010 में।
दादा साहब फाल्के सम्मान - 2013
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐
18 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
 1800 - लार्ड वेलेजली के द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम काॅलेज की स्थापना। 1868 - फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की।
 1891 - कैरेबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत। 
1949 - हंगरी ने संविधान अंगीकार किया। 
1945 - सुकर्णो ने इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति के तौर कामकाज शुरू की। 1951 - पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना। 1963 - अमेरिका में जेम्स मेरीडिथ मिसिसीपी विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाला पहला अश्वेत व्यक्ति।
 1982 - सोवियत संघ द्वारा एक महिला अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन सेल्युत-7 के लिए भेजी गई।
 1999 - तुर्की में भूकम्प से लगभग 45000 लोगों की मौत।
 2000 - इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा। 2006 - बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एच.एम. इरशाद को विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में बरी किया।
2007 - विवादास्पद ब्रिटिश गायिका लिली एलेन के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबन्ध लगा।
 2008 - उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की।
 2008 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया।
 2012 - नाटो के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कम से कम 13 आतंकवादियों की मौत। 
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
1959 - निर्मला सीतारमण - भारतीय जनता पार्टी की प्रसिद्ध महिला नेत्री हैं। 1900 - विजयलक्ष्मी पण्डित - भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बहन तथा महिला स्वतंत्रता सेनानी। 1936 - गुलज़ार, प्रसिद्ध गीतकार, कवि और फ़िल्म निर्देशक 
1872 - विष्णु दिगम्बर पलुस्कर, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक 
1923 - ए. बी. तारापोरे, परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक
 1700 - बाजीराव प्रथम - मराठा साम्राज्य का महान् सेनानायक, जो बालाजी विश्वनाथ और राधाबाई का बड़ा पुत्र था।। 
1734 - राघोबा - पेशवा बाजीराव प्रथम का द्वितीय पुत्र, जो एक कुशल सेना नायक था। 
1872 - पंडित विष्णु दिगंबर - महाराष्ट्र के प्रसिद्ध नेत्रहिन संगीतज्ञ
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1227 - चंगेज़ ख़ाँ।
1945 - सुभाष चंद्र बोस - स्वतन्त्रता सेनानी।
1979 - वसंतराव नाईक - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे।
1990 - श्री नारायण चतुर्वेदी - हिन्दी के साहित्यकार तथा सरस्वती पत्रिका के संपादक।
2018 - कोफ़ी अन्नान - संयुक्त राष्ट्र संघ के सातवें महासचिव थे
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻     
       (F) आज का दिवस का नाम
1.निर्मला सीतारमण - भारतीय जनता पार्टी कीप्रसिद्ध महिला नेत्री हैं उनकाआज
जन्मदिवस  है।
2.विजयलक्ष्मी पण्डित - भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बहन तथा महिला स्वतंत्रता सेनानी की जयंती दिवस। 
3.गुलज़ार, प्रसिद्ध गीतकार, कवि और फ़िल्म निर्देशक का जन्म दिवस,है 
4.विष्णु दिगम्बर पलुस्कर,संगीत केप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक जा जयंती दिवस है।
5,सुभाष चंद्र बोस - स्वतन्त्रता सेनानी थे उनका आज पुण्यतिथि दिवस।
 6- वसंतराव नाईक - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे उनका आज पुण्यतिथि दिवस।
7- श्री नारायण चतुर्वेदी - हिन्दी के साहित्यकार तथा सरस्वती पत्रिका के संपादक थे उनका आज पुण्यतिथि दिवस।
8. कोफ़ी अन्नान - संयुक्त राष्ट्र संघ के सातवें महासचिव का पुण्यतिथि दिवस है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐   
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।



💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
 💐 चित्रांश ;-विजय निगम


Comments