201 लोगों पर  21200 रु का स्पॉट फाइन किया गया

उज्जैन। कोरोनावायरस के संक्रमण की  रोकथाम के लिए आमजन  को  मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश  दिए  गए  है। निरन्तर  प्रचार प्रसार  के  बाद  भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं मास्क  नहीं पहन रहे है। आज 9 अगस्त को  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं  मास्क नहीं पहनने वाले  201  व्यक्तियों पर विभिन्न कोरोना  स्क्वाड  द्वारा ₹    21200 का स्पॉट फाइन लगाया गया। उक्त  जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई।


Comments