विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जिम सील किया

  • मोहन टॉकीज क्षेत्र का जिम सील किया

  • धारा-188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की गई


उज्‍जैन। एडीएम श्री बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि  मोहन टॉकीज की गली में  2 स्टार जिम पर कार्यवाही करते हुए उसको सील कर दिया गया है। जिम संचालक के विरूद्ध धारा-188, 269 एवं 270 के तहत कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन को  जानकारी मिली थी कि  मोहन टॉकीज की गली में 2 स्टार जिम का संचालन प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए भीड़ एकत्रित की जा रही है। उक्त जिम पर कार्यवाही तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी की टीम द्वारा की गई।


Comments