- उज्जैन नगर निगम में हुआ कट्टा कांड
- वैश्विक महामारी में हुआ घोटाला
- मामला पहुँचा माधवनगर थाने
- मामले में एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक की लिप्तता
उज्जैन। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडा फोड़ कर दिया है जो नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टों के द्वारा अवैध वसूली करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है एक युवक फ्रीगंज में बीजेपी कार्यालय के पास भार्गव कांप्लेक्स में साईं कृपा स्क्रीन पेंटिंग की दुकान संचालित कर रहा था। विकास नाम के इस युवक ने दुकान पर नगर पालिक निगम की पेंपलेट व फर्जी रसीद कट्टे छापे। पुलिस ने जब विकास को गिरफ्तार किया तो उसने यह बताया कि राजस्थान के रहने वाला एक युवक उसके पास नगर पालिक निगम के कट्टे छपवाने आया था पुलिस ने पड़ताल कर राजस्थान के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है अब दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में नगर पालिक निगम के किसी कर्मचारी की लिप्तता हे भी या नहीं।