- कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में 7 सितंबर तक नहीं होंगे उपचुनाव
भोपाल। मध्य प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव कोरोना संक्रमण की वजह से टल गए है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना की वजह से 7 सितंबर तक विधानसभा और लोकसभा के होने वाले उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे। इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने सितंबर के अंत तक मध्य प्रदेश में उपचुनाव करा लेने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद यह कहा जा रहा था कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं।
जीतू पटवारी का आरोप- केंद्र सरकार के कहने पर टाले चुनाव
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने चुनाव टाले जाने पर कहा कि यह केंद्र सरकार के कहने पर किया गया है। देश में भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है, इसलिए अभी चुनाव टाल दिए गए हैं।