- मास्क नहीं पहनने पर बड़ी कार्रवाई की गई
- 337 लोगों पर ₹36300 का जुर्माना लगाया गया
- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने पर चार दुकानों से 2500 रु वसूले गए
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोना स्क्वाड द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 337 व्यक्तियों से मास्क नही पहनने के कारण ₹36300 का जुर्माना वसूला गया है ।इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर चार दुकानों पर 2500 रु का जुर्माना लगाया गया है।
एडीएम श्रीमति विदिशा मुखर्जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मास्क नहीं पहनने पर 9 जुलाई से और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा है कि केवल मास्क पहनना ही नहीं बल्कि मास्क को इस तरह से पहनना आवश्यक है जिससे कि पूरा मुंह एवं नाक कवर हो सके। मास्क नहीं पहने व ठीक से नहीं पहने पर ₹500 तक का जुर्माना वसूला जाएगा ।इसलिए उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे न केवल मास्क पहने बल्कि उसका ठीक से उपयोग भी करें।