कलेक्टर ने भगवान महाकालेश्वर की सवारी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भगवान महाकाल की सवारी 6, 13, 20, 27 जुलाई और 3, 10 अगस्त तथा शाही सवारी 17 अगस्त को निर्धारित मार्ग से निकलेगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को भीड़ नियंत्रण के लिये महाकालेश्वर मन्दिर से बड़े गणपति, हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ, सिद्धाश्रम, रामघाट, रामानुजकोट तिराहा, हरसिद्धि की पाल, राम मन्दिर, हरसिद्धि चौराहा पर बैरिकेटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मार्गदर्शन में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही मन्दिर प्रांगण में एवं सवारी मार्ग की बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुरक्षा मानदण्डों के अनुरूप है, इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रेषित करने के लिये कहा है।


डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को नाव एवं तैराकों की व्यवस्था रामघाट स्थित शिप्रा नदी पर करना और कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेसमास्क और हैंडवॉश, सेनीटाइजर आदि का पालन करवाने के लिये कहा गया है।


पुलिस अधीक्षक को भीड़ नियंत्रण के लिये सवारी मार्ग पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये सर्वसम्बन्धितों को आदेश जारी करने के लिये कहा गया है।


सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सवारी के दौरान किसी भी प्रकार की आकस्मिकता एवं कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एम्बुलेंस, सभी आवश्यक दवाईयां एवं डॉक्टर्स की पालीवार ड्यूटी श्री महाकालेश्वर मन्दिर में लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही महाकालेश्वर मन्दिर डिस्पेंसरी छत्रीचौक एवं माधव नगर डिस्पेंसरी तथा उज्जैन नगर की अन्य डिस्पेंसरिज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी चौबीस घंटे खुला रखे जाने तथा वहां डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।


एमपीईबी अधीक्षण यंत्री को सवारी मार्ग में बिजली के तारों एवं केबल के तारों को यथापरिस्थिति ऊँचा किये जाने और आवश्यकता अनुसार उन्हें हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। साथ ही सवारी मार्ग का परीक्षण कर सवारी मार्ग में लगे विद्युत के ट्रांसफार्मर्स के चारों तरफ लकड़ी के बैरिकेट लगाने और विद्युत सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


आयुक्त नगर पालिक निगम, सीईओ यूडीए और स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन माधव नगर को उज्जैन नगर में दर्शनार्थियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोमवार के अवसर पर दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन, देवासगेट बसस्टेण्ड और नानाखेड़ा बसस्टेण्ड पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग, फेसमास्क, सेनीटाइजर आदि की व्यवस्था कराने के लिये कहा गया है।


वन मण्डलाधिकारी वन मण्डल को सवारी के दौरान मधुमक्खी के छत्तों और पशुओं से सुरक्षा हेतु वन विभाग की प्रशिक्षित टीम मय आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है।


परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण को सवारियों के अवसर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सवारी तिथियों को प्रात: 10 बजे से फायर आफिसर नगर पालिक निगम उज्जैन को पांच फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।


नगर निगम आयुक्त को सवारी मार्ग पर आवश्यक मरम्मत कराई जाने, सवारी मार्ग चौड़ीकरण अभियान के अन्तर्गत तोड़े गये भवनों के हिस्सों को व्यवस्थित करवाने तथा सवारी मार्ग पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई और दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देश दिये गये हैं।


सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के संयुक्त संचालक को सवारियों पर दर्शन के लिये आने वाले नि:शक्तजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सुविधापूर्वक दर्शन कराने हेतु व्हीलचेयर, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये कहा गया है।


Comments