गैंगस्टर विकास दुबे का साथी दयाशंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार

कानपुर- विकास दुबे गैंग का दयाशंकर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार



कानपुर। कानपुर पुलिस ने बिकरु गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है । कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच आज तड़के 4.40 पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी । इस दौरान दयाशंकर को पैर में गोली लगी है । दयाशंकर अग्निहोत्री के ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार का मुकदमा घोषित कर रखा है।कानपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने दयाशंकर को घेरकर सरेंडर करने को कहा , लेकिन सरेंडर करने के बजाय दयाशंकर देशी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगा । इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की , दोनों ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में दयाशंकर को पैर में गोली लगी इसके बाद वो घायल हो गया।


Comments