रतलाम। ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गला रेत कर की हत्या, रतलाम जिले के जावरा में सुबह 9 बजे वेनिला ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने गई दुल्हन की युवक ने की गला रेत कर हत्या, जावरा के कोठारी रिसोर्ट में थी शादी। शाजापुर निवासी दुल्हन शानू यादव की शादी नागदा निवासी गौरव जैन के साथ होनी थी। पुलिस घटनास्थल पर, सीसीटीवी से हत्यारे की तलाश में जुटी।
ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन की गला रेत कर की हत्या