उज्जैन। उज्जैन जिले की दो तहसीलों नागदा एवं तराना में पिछले चौबीस घंटे के दौरान वर्षा हुई है। इस दौरान नागदा तहसील में 11 मिमी एवं तराना तहसील में 5 मिमी वर्षा हुई है। जिले में अभी तक औसत 15.4 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इस दौरान जिले की किसी भी तहसील में वर्षा नहीं हुई थी।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9993094563, mahakalkiawaz@gmail.com