उज्जैन। रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ सौजन्य भेंट की । इस दौरान पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ,विधायक श्री पारस जैन , डॉ मोहन यादव ,श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला, श्री छोटू बना, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री विवेक जोशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
'महाकाल की आवाज' वेब न्यूज़ पोर्टल
पर खबर एवं विज्ञापन के लिए
सम्पर्क करें - 9993094563, 9098222219
mahakalkiawaz@gmail.com