प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 09 जून 2020 मंगलवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध हिन्दी फिल्मो की अभिनेत्री अमीषा पटेल का जीवन परिचय लेख.
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
🌺(A/1) Earthquake: दो महीने में 12वीं बार लगे भूकंप के झटके, विशेषज्ञों की बढ़ी चिंता।🌺
🌺(A/2)कश्मीर मेंजारी है आतंकवादियों
का सफाया,6महीने से कम समय में सुरक्षा
बलों ने 93 को किया ढेर🌺
🌺(A/3)पाकिस्तान के जाने-माने प्रमुख अखबार डॉन के इस्लामाबाद संस्करण के संपादक फहद हुसैन ने क्यों की यूपी सरकार की तारीफ?🌺
🌺(A/4) 63 साल की हुईं Dimple Kapadia,बॉबी की शूटिंग में क्यों छिपाते फिरती थीं अपना हाथ🌺
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
A कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
🌺(A/1) Earthquake: दो महीने में 12वीं बार लगे भूकंप के झटके, विशेषज्ञों की बढ़ी चिंता।🌺
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई. तब से अबतक अलग-अलग दिन 12 बार झटके लग चुके हैं.नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार दोपहर करीब 1 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टरस्केलपर 2.1 रही।भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर बताया जा रहा है।हालांकि, इस भूकंप से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई. तब से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिन12बार झटके लग चुके हैं।ऐसे में एक्स
पर्ट्स चिंतित हैं।उनका कहना है कि भूकंप के इन झटकोंको हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।सवाल ये है कि क्या यह किसी बड़ीअनहोनी का संकेत है या फिरसामान्य
बात ही है?भारत सरकार के रिकॉर्ड बताते हैं किराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली औरNCR (Delhi-NCR) भूकंप को लेकर अधिक तीव्रतावाले जोन 4 में आते हैं।जहां रिक्टर पैमानेपर8तीव्रता वालेभूकंपकीभीआशंका
होती है।.लगभग 60 %अनियोजित तरीके से बसी दिल्ली में 80% इमारतें असुरक्षित
हैं.ऐसे में ज्यादा भूकंप आने पर जानमाल का नुक-सान होने का डर बना रहता है।.
🌺दोमहीने मेंआए भूकंप कीजानकारी🌺
🔆>>12 अप्रैल 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5, केंद्र दिल्ली, गहराई 8 किलो
मीटर.🔆
🔆>>13 अप्रैल 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7, केंद्र दिल्ली,गहराई 5 किलो
मीटर.🔆
🔆>>15 मई 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.2, केंद्र दिल्ली, गहराई 22 किलो
मीटर.🔆
🔆>>28 मई 2020रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5, केंद्र फरीदाबाद गहराई 10 किमी🔆.
🔆>>29 मई 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.9, केंद्र रोहतक,गहराई 10किलो
मीटर🔆.
🔆>>29 मई 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5, केंद्र रोहतक,गहराई 15किलो
मीटर🔆.
🔆>>1 जून 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0,केंद्र रोहतक, गहराई10 किलो
मीटर🔆.
🔆>>1 जून 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 1.8, केंद्र रोहतक, गहराई 5 किलो
मीटर🔅.
🔆>3जून2020:रिक्टर स्केल पर तीव्रता
3.0,केंद्रफरीदाबादगहराई4किलोमीटर🔅
🔆>>5 जून 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1, केंद्र जमशेदपुर, गहराई 16 किलोमीटर🔅.
🔆>>8 जून 2020: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1, केंद्र दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर, गहराई 18 किलोमीटर🔆.
🔆सिस्मिक जोन 4 में आती है दिल्ली🔆
सिस्मिकजोन चार में शामिल दिल्ली भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है.पूर्वी और पुरानीदिल्ली को संकराऔर दलदलीजमीन
पर बसा होनेकेकारण कहीं अधिक संवेदन
शीलमाना जाता है।ऐसेमेंयहां खतराहमेशा
से ज्यादा रहा है।भूकंप के दुष्परिणामों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली क्षेत्र की जमीन के नीचे की मिट्टी की जांच करवाकर यह पता किया है कि इसके कौन से क्षेत्र सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं।
जमीन के भीतर की संरचना पर होनेवाले अध्ययनको भू-वैज्ञानिक सिस्मिक माइक्रो
-जोनेशनकहते हैं।उससे जानकारी मिलती
है किभूकंपलिहाज से कौन से क्षेत्र सुरक्षित औरखतरनाक हैं।दिल्ली की रिपोर्ट मेंसाफ
बताया गया है कि घनीआबादी वाले यमुना
पार समेत तीन जोन सर्वाधिक खतरनाक हैं।.बतायाजा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर मेंधरती केअंदरप्लेटों केएक्टिवहोनेसेऊर्जा
निकल रही है. लगातार भूकंप के झटकों को लेकर भी विशेषज्ञों में काफी विवाद है. कुछ का मानना है कि ये छोटे झटके बड़े भूकंप कीघटना को टाल रहे हैं.वहीं, कइयों का कहनाहै कि ये भूकंप किसी बड़े भूकंप कीओरइशाराकररहे हैं।बहरहाल,जानकार सभी को भूकंप से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।.
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
🌺(A/2)कश्मीर मेंजारी है आतंकवादियों
का सफाया,6महीने से कम समय में सुरक्षा
बलों ने 93 को किया ढेर🌺
कश्मीर मेंजारीहैआतंकवादियों कासफाया,
6 महीने से कम समय में सुरक्षाबलों ने 93 कोकिया ढेरजम्मू-कश्मीर मेंआतंकवादियों
का सफाया जारी है।इस साल की बात करें तो अभी छह महीने से कम समय ही बीते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों ने 93 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।इसमें कई आतंकी संग
ठनों के कई टॉप लीडर भी शामिल हैं। इस बात की संभावनाजताई जा रही है किआने वाले समय में कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफऑपरेशन में तेजी लाई जा सकती है।आर्मी सूत्र ने कहा है, ‘जम्मू-कश्मीर में इस साल आज सुबह तक 93 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। घाटी में बीते दो दिनों में 9 आतंकियों को मार गिराया गया है।’
सुरक्षाबलों ने आज किया 4 आतंकवादियों को ढेर।सोमवार को शोपियां में मुठभेड़ में मारेगएचारआतंकवादियों में से दो हिजबुल मुजाहिदीन(एचएम)से संबद्ध थेऔर2018
सेसक्रिय थे।मुठभेड़ मेंमारे गएदोनोंआतंक
वादियों को श्रेणी ए आतंकवादियों में रखा गया था। चार आतंकवादियों में से एक की पहचान उमर धोबी के रूप में हुई है जो शोपियां के पिंजोरा का निवासी था और हिजबुल मुजाहिदीन से संबद्ध था। वह अगस्त 2018 से एक सक्रिय आतंकवादी था और शोपियां के श्रीनगर में बैटगंड में 3 पुलिस कर्मियों की हत्या और पुलिस और सुरक्षा बलों परगोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ अब तक 10 आतंकवाद संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
🌺(A/3)पाकिस्तान के जाने-माने प्रमुख अखबार डॉन के इस्लामाबाद संस्करण के संपादक फहद हुसैन ने क्यों की यूपी सरकार की तारीफ?🌺
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ अक्सर पाकिस्तान पर हमलावर रहते हैं।. पाकिस्तान में भी उन्हें आक्रामक हिंदूवादी नेता कहकर निशाने पर लिया जाता है।. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान अपनी सरकार के कामकाज को लेकर पड़ोसी देश से भी तारीफ बटोर रहे हैं।.पाकिस्तान
के प्रमुखअखबार डॉन के इस्लामाबाद संस्करणकेसंपादक फहद हुसैन ने कोरोना संकट से निपटने में यूपी की मिसाल दी है। उन्होंनेट्वीट किया किउत्तर प्रदेश में सख्ती सेलॉकडाउन लागू हुआ जबकिपाकिस्तान
ऐसा करने में ना कामयाब रहा।हुसैन ने पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुईं मौतों की तुलना की और एक ग्राफ के जरिए बताया कि दोनों ने इस संकट का सामना किसतरह सेकियाऔरउसकेनतीजे
में क्या अंतर रहा।इस ग्राफ में बताया गया है कि पाकिस्तान की आबादी 20.8 करोड़ है।औरउत्तर प्रदेशकी आबादी 22.5करोड़
है यानी दोनों की आबादी लगभग बराबर है।दोनों की साक्षरता दर भी लगभग एक ही है।लेकिन पाकिस्तान में कोरोना से मृत्यु दर उत्तर प्रदेश की सात गुना ज्यादा है।
पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा,"पाकिस्तान में यूपी की तुलना में प्रति किमी आबादी कीसघनता कम हैजबकि प्रति व्यक्तिGDP ज्यादा है।लेकिन यूपी और पाकिस्तान में कोरोनासे हो रही मौतों मेंबड़ाफर्क है।UP में जहांसख्तीसे लॉक डाउनलागू कियागया जबकिहमारे यहां लॉकडाउन मेंढीलदी गई
फहद ने लिखा,सरकारें अक्सर लॉकडाउन खोलने के लिए गरीबी का हवाला देती हैं जबकि UPभी बहुत ज्यादा समृद्ध नहीं है.
फहद नेUPसरकार की सराहना कीलेकिन
महाराष्ट्रसरकार के प्रदर्शन कोखराबबताया
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर पाकिस्तान के मुकाबले बेहद कम है,वहीं समृद्ध और युवा आबादी वाले महाराष्ट्र में मृत्यु दर अधिक है।हमें सही सबक सीखने के लिए ये जरूर पता होनाचाहिए कियूपी ने क्यासही किया और महाराष्ट्र ने क्या गलत किया।.कोरोना महा
मारी के दौरान तमाम देशों के प्रदर्शन की तुलनाकरते हुएफहद हुसैन नेलिखा,दक्षिण
कोरियावियतनाम,न्यूजीलैंड ने तमाम सही कदम उठाए जबकि अमेरिका,ब्राजील, भारत, इटली और यूके ने कहीं ना कहीं गलतियां कीं।दक्षिण कोरिया ने लॉकडाउन सहीतरीके से कियालेकिनभारत ने लॉक
डाउन गलत तरीके से किया।फहदनेलिखा
,कोरोना महामारी पर नियंत्रण में ये फैक्टर अहम साबित हुआ कि लॉकडाउन कितनी जल्दी लगाया गया और कितने असरदार तरीके से इसे लागू किया गया।जहां न्यूजी
-लैंड नेबहुत ही असरदार तरीके से लॉक-
डाउन किया वहीं भारत ने बिना किसी तैयारी के जल्दबाजी में लॉकडाउन करके बड़ीगलतीकी।इससेभारत की संवेदनशील
आबादी पर भयावह असर पड़ा.इससे एक
दिन पहले,हुसैन ने मैसेज दैट मैटर्स'शीर्षक
से एक आर्टिकल भी लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कोविड-19 की चुनौती में संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना संकट से निकलने को लेकर तमाम सुझाव भी दिए
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
🌺(A/4) 63 साल की हुईं Dimple Kapadia,बॉबी की शूटिंग में क्यों छिपाते फिरती थीं अपना हाथ🌺
एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज अपना 63
वां जन्मदिन मना रही हैं। डिंपल कपाड़िया काजन्म 8 जून 1957 को गुजरातीपरिवारमें हुआ था। उनके पिता का नाम चुन्नीलाल भाई कपाड़िया था।जोकि एक बहुत बड़े व्यापारीथे।कापड़ियाअपनेचारभाई-बहनोंमें सबसे बड़ी थीं।डिंपल की दो छोटी बहनें और एक भाई है।बहन सिंपल कपाड़िया भी एक अभिनेत्री रहीहैं।रीमा व भाई मुन्ना है।डिंपलकपड़िया
ने फिल्मीं दुनिया में पंद्रह साल की उम्र में फिल्म बॉबी से कदम रख दिया था। इस फिल्म ने उन्हें फिल्मी दुनिया का स्टार बना दिया था।
डिंपल कीशादी उनसे 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी।शादी के बाद राजेश खन्ना ने दूर जाने के लिए कहा। डिंपल तब तक बॉबी साइन कर चुकी थीं। ऐसे में उन्हें ये फिल्म करनी ही थी।बॉबी केकारण डिंपल और राजेश को अपना हनीमूनटालना पड़ा था।फिल्म के दौरान उनके हाथों में मेहंदी लगीहुई थी।ऐसे में कई सीन् में डिंपल को अपने हाथ छिपाने पड़े थे। डिंपलऔर राजेश का यह प्रेम विवाह सिर्फ दस साल तक ही टिक सका। उनकी दो बेटियां भी हैं। रिंकीखन्ना-ट्विंकल खन्ना।
ट्विंकल खन्ना एक अभिनेत्री हैं और बॉलीवुडअभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी भी। इसके बाद डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। डिंपल कपाड़िया के कारण ही सनी देओल ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से पहली बार बात की थी। हेमा मालिनी ने अपनी किताब Beyond the Dream Girl में खुलासा किया था। साल 1992 में आई फिल्म दिल आशना है कि डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं।फिल्म का एक प्लेनसीन शूटहोनाथा।हालांकि,इसके कुछ दिन पहले
पायलटकी मौत हो गई।इसकारण सेडिंपल
काफी घबरा गईथीं।किताब में हेमामालिनी लिखतीहैं-डिंपल ने ये बातजब सनीदेओल
को बताई तो वह फिल्म के सेट पर आए और हेमा मालिनी से बात की। हेमा ने उन्हेंभरोसा
दिलाया कुछ नहीं होगा
।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
(B) आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध हिन्दी फिल्मो की अभिनेत्री अमीषा पटेल का जीवन परिचय लेख । 🌺अमीषा पटेलका जीवन परिचय🌺
अमीषा पटेल हिन्दी फिल्मों की एक जानी मानीअभिनेत्री हैं।इनका जन्म9जून 1976
कोमुंबई केब्रीच कैंडीअस्पताल में हुआथा।
🌺अमीषा पटेल🌺
जन्म:-मुंबई, महाराष्ट्र
आवास:'मुंबई
राष्ट्रीयता:-भारतीय व्यवसाय:-अभिनेत्री,फिल्मनिर्माता,मॉडल
माता-पिता:-आशा पटेल अमित पटेल
संबंधी:'अस्मित पटेल (भाई)
💐 व्यक्तिगत जीवन💐
अमीषा पटेल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जोमुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देती है। अमीषाअमित एवं आशा पटेल की पुत्री हैं और अस्मित पटेल की बहन हैं।अमीषा पटेल का जन्म एक गुजराती परिवार में अमित पटेल और आशा पटेल के घर हुआ था। वह अश्मित पटेल की बहन और प्रसिद्ध वकील-राजनीतिज्ञ बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं,जो मुंबई केकांग्रेस प्रदेश समिति अध्यक्ष थे। वह कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। उन्होंने एक फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है।पटेल ने 2000 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म कहो ना प्यार है में अपने अभिनय की शुरुआत की। शीर्ष कमाई वाली प्रस्तुतियों में वह प्रमुखता से उभरीं- गदर: एक प्रेम कथा (2001), जो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गईउन्हें फिल्मफेयर स्पेशल परफॉर्मेंस अवार्ड, हमराज़ और क्या ये प्यार है। उन्हें अंकेह (2006) में उनके प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्णपहचान मिली।इसके बाद,उसने
बॉक्स ऑफिस पर हिट हनीमून ट्रैवल्स प्रालिमिटेडऔरभूलभुलैया जो पांच वर्षों मेंउनकी पहली व्यावसायिक सफलता साबित हुई।
2013 में, उसने रेस 2 में एक विशेष प्रदर्शनकिया।पटेल को अक्सर "कामुक" बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक के रूप में जाना जाता है। रेडिफ ने पटेल को एक के रूप में चित्रित किया।
प्रमुख फिल्में
साल फिल्म चारित्र टिप्पणी
2000 कहो ना प्यार है सोनिया सक्सेना
2000 बद्री (तेलुगू)
2000 सरयू (तेलुगु)
2001 ग़दर सकीना
2001ये ज़िन्दगी का सफर सरीना दीवान
2002 क्रांति संजना रॉय
2002 क्या यही प्यार है संध्या पाटिल
2002आप मुझे अच्छे लगने लगे
2002 सपना
2002 हमराज़ प्रिया
2002 ये है जलवा सोनिया सिंह
2003 पूधिया गीथाई जोतमिल
2003 परवाना पूजा
2004 सुनो ससुर जी
2004 किरन सक्सेना
2004 नानी प्रिया
2005 वादा पूजा शर्मा
2005 एलान फ़िल्म प्रिया
2005 ज़मीर: थे 7 फिरे विदिन पूजा
2005 नरसिंहुदू लक्ष्मी तेलुगु फ़िल्म
2005 मंगल पांडे:
2005 द राइज़िंग
2006 मेरे जीवन साथी अंजलि
2006 हमको तुमसे प्यार है दुर्गा
2006 ĺ8तीसरी आँख:
2008 aTheHiddenCameraअम्मू
2006 तथास्तु
2006 अनकही नंदिता सक्सेना
2006 आप की खातिर शीरानी खन्ना
2007 हनिमून ट्रॅवेल्ज़ प्राइवेट लि.पिंकी
2007 हे बेबी
2007 भूल भुलैया
2007 राधा
2007 ओम शांति ओम
2008 थोड़ाप्यारथोड़ा मैजिक मलाइका
2011परम वीरा चक्र
2011 रजनी तेलुगु
2011 चतुर सिंह टू स्टार सोनिया
2013 रेस 2 चेरी
2013 शॉर्टकट रोमीयो/मॉनिका
2017 Aakatayi तेलुगु
2018 भैयाजी सुपरहिट मल्लिका कपूर
2018 देसी मॅजिक सोनिया / माही
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
(C) आज के दिन की प्रमुख एतिहासिक घटनाएँ
1752- त्रिचुरापल्ली में फ्रांसिसि सेना ने अंग्रेजों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।
1898- चीन ने हॉँगकाँग को 98 वर्षों के लिए ब्रिटेन को लीज पर दिया।
1923- बुल्गारिया में सैन्य तख्ता पलट। प्रधानमंत्री अलैक्जेंडर स्टैम्वलयिस्कि अउस्ट्स को 14 जून को मार डाला गया।
1934- कार्टून चरित्र डोनाल्ड डक पहली बार डिजनी वाँल द्वारा निर्मित एनिमेशन फिल्म द वाइज लिटिल हैन में दिखाई दिये।
1960- चीन में चक्रवाती तूफान मैरी के कारण1600 लोगों की मृत्यु हो गई।
1964- लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।
1975- ब्रिटेन की संसद की कार्यवाही का आम जनता के लिए सीधा प्रसारण शुरु हुआ।
2001- लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपेन का युगल खिताब जीता।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
(D ) आज के दिन जन्मे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व
1949 ,भारत की प्रथम महिला आइपीएसअधिकारी किरण वेदी का जन्म आज ही के दिन हुआ।
1975- प्रसिद्धऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एँड्रु साइमंड
,का जन्म आज ही के दिन हुआ।
1976-अमीषा पटेल, हिंदीचलचित्र अभिनेत्री का जन्म आज ही के दिन हुआ।
1981- प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार अनुष्का शंकर का जन्म आज ही के दिन हुआ
1985 भारतीय ,हिंदी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर की पुत्री एवं प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मअभिनेत्री
सोनम कपूर का जन्म आज ही के दिन हुआ।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
(E ) आज के दिन निधन हुवे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व
1716- बन्दा सिंह बहादुर, भारतीय सेना नायक
1991- राज खोसला, हिंदी चलचित्र निर्देशक (मैं तुलसी तेरे आँगन की)
1993- सत्एन बोस, हिंदी चलचित्र निर्देशक (चलती का नाम गाड़ी)
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
(F)आज के दिन/ दिवस का नाम
1.भारत की प्रथम महिला आइपीएस
अधिकारी किरण वेदी का आज जन्म दिवस
2- प्रसिद्धऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एँड्रु साइमंड,का आज जन्म दिवस है।
3-अमीषा पटेल,हिंदी चलचित्र अभिनेत्री का आज जन्म दिवस।
4.भारतीय सेना नायक बन्दा सिंह बहादुर का आज पुण्यतिथि दिवस।
5.प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म निर्देशक राज खोसला, का आज पुण्यतिथि दिवस ।
6. प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म निर्देशक सत्एन बोस, का आज पुण्यतिथि दिवस (चलती का नाम गाड़ी)
🌻🌱🌸🌲🌹💐💐🌻🌹🌺🌻💐🌸
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐।
💐 निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम