उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 30 मई तक होगी

      उज्जैन। उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 30 मई तक जारी रहेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई तक उज्जैन जिले में 75 हजार 345 किसानों से 5 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । साथ ही जिले के पंजीकृत 98 हजार किसानों में से 89 हजार 230 किसानों को एसएमएस भेजा जा चुका है। शेष किसानों को शीघ्र ही एसएमएस भेजे जायेंगे।


संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया


     संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने विगत दिवस कनीपुरा रोड पर स्थित मारुति वेयर हाउस पर स्थापित किये गए खरीदी केंद्र तथा बड़नगर रोड के चिकली ग्राम में स्थापित किए गए खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।        


     संभागायुक्त ने कानीपुरा रोड के मारुति वेयरहाउसिंग पर चना एवं गेहूं खरीदी के कार्य का निरीक्षण किया तथा यहां की जा रही खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया ।उन्होंने इसके बाद बड़नगर रोड पर चिकली ग्राम में जाकर वँहा के खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि बारदाना की कमी को दूर किया जाएगा तथा उन्होंने स्थल से ही संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन बारदाना की 800 से 1000 गठान बारदान की उज्जैन जिले में सप्लाई की जाए, जिससे किसानों के का गेंहू खरीदा जा सके।


       संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके गेहूं की खरीदी सुनिश्चित की जाएगी वे चिंता ना करें।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image