शहर में अब भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर

नागेश्वरधाम कॉलोनी, बेगमपुरा, बेगमबाग, नागौरी मोहल्ला, नलिया बाखल, मालीपुरा, नयापुरा, नामदारपुरा और बहादुरगंज में 10 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई



      उज्जैन। कल भी देर रात जारी हुई कोरोना बुलेटिन मे पुराने शहर के कुल 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।


      स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में नागेश्वरधाम कॉलोनी की 39 वर्षीय महिला, बेगमपुरा के 62 वर्षीय पुरुष, बेगमबाग की 23 वर्षीय युवती, नागौरी मोहल्ला की 45 वर्षीय महिला, नलिया बाखल निवासी 38 वर्षीय महिला, पटेल गली मालीपुरा के 60 वर्षीय पुरुष, मालीपुरा की 30 वर्षीय महिला, नयापुरा क्षेत्र से 57 वर्षीय पुरुष, नामदारपुरा से 50 वर्षीय पुरुष, बहादुरगंज क्षेत्र से 60 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।


      स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह रिपोर्ट जारी करने के बाद अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 284 तक पहुंच चुकी है जबकि अब तक 45 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।


Comments