उज्जैन। गाँवों से लगाकर दुनिया के सभी देशों में कोरोना महामारी का भय व्याप्त है। शासन-प्रशासन व देश दुनिया सभी इस महामारी को हराने के हर संभव प्रयास निरतंर कर रहे है। ऐसे में सामान्य जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के कोने-कोने में जरूरमन्दों को भोजन-राशन व जरूरी सामग्री पहुचाने के प्रयास सरकार द्वारा निरन्तर किये जा रहे है। सभी सामाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी तरफ से गरीब जरूरमन्दों के लिए भोजन, राशन व जरूरी सामग्रियां मुहैय्या करवाने में जुटे हुए है।
उज्जैन शहर के पिपलीनाका क्षेत्र में जागृति युवा संगठन अपनी सक्रियता दिखाते हुए कोरोना वायरस महामारी के चलते 22 मार्च से लगे इस लॉक डाउन में क्षेत्र एवं अन्य समीपस्थ क्षेत्रों में गरीब-छोटे परिवारों एवं जरूरमन्दों की निरन्तर सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है।
जागृति युवा संघठन द्वारा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में जरूरमन्दों को राशन सामग्री तो प्रदान की जा रही है एवं राशन के अलावा जरूरमन्दों को आवश्यक दवाईया भी उपलब्ध करवाई जा रही है। संगठन के सभी सदस्य अपनी-अपनी सुविधानुसार दान व राशन एकत्रित कर सेवाकार्य में लगे हुए है।
बतादे की जागृति युवा संगठन कोविड-19 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सेवा कार्य मे लीन है।
जागृति युवा संगठन के सभी सदस्य/सहयोगी सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में चर्चा कर जरूरी सामग्री व राशन की व्यवस्थाओं को निरन्तर जारी रखने हेतु निःस्वार्थ भाव से प्रयासरत है। जैसा कि इस ग्रुप का नाम है वैसा ही यह ग्रुप जागरूक एवं संगठित युवाओं वाला है।