उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-33 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन उज्जैन में चिकित्सक, बंधपत्र चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ, वार्डबाय आदि की स्थापना ड्यूटी लगाई गई है या नहीं तथा उनके मानदेय वेतन का भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं, इसकी निगरानी हेतु सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। समिति में सहायक परियोजना अधिकारी वित्त श्री दिलीप सोनी, श्री प्रेम कुरील, श्री मधुसूदन सेवारिक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन के स्थापना प्रभारी की ड्यूटी लगाई है।
समय पर वेतन एवं मानदेय के भुगतान की निगरानी हेतु समिति गठित