प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की 


      उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों को जिनको कि ऑक्सीजन पर रखा गया है को प्लाज्मा थेरेपी 22 मई से देना प्रारंभ की जाएगी। प्लाज्मा थैरेपी के तहत कोरोनावायरस से संघर्ष कर स्वस्थ हुए मरीजों से रक्तदान करवा कर प्लाज्मा लिया जाएगा। प्लाज्मा जिसमें कि एंटीबॉडीज होती है कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति को चढ़ाया जाएगा जिससे वे  भी ठीक होंगे।


       संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से कोरोनावायरस से ठीक होकर घर गए  मरीजों से अपील की है कि वे समाज के हित में आगे आकर रक्तदान करें जिससे कि उनका प्लाज्मा लेकर लोगों की जान बचाई जा सके।


      सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि प्लाज्मा दान  से बड़ा आज के समय में कोई दान हो नहीं सकता है और यदि इस तकनीक से गंभीर संक्रमित व्यक्तियों की जान बचती है तो निश्चित रूप से इसका श्रेय प्लाज्मा डोनेट करने वालों को जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने भी इस बात की तस्दीक की है कोरोना वायरस से स्वस्थ व्यक्तियों का थोड़े से रक्त  दान से उन्हें किसी तरह की शारीरिक हानि नहीं  होगी। 



Comments