उज्जैन। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से 11 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये।
अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे लोगों को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। साथ ही 7 से 14 दिनों तक अपने ही घरों में क्वारेंटाईन होने की हिदायत भी दी गई।
चिकित्सकों द्वारा घर जा रहे लोगों को पर्सनल हाइजिन बनाये रखने के लिये कहा, साथ ही सार्थक एप डाउनलोड करने के लिये भी कहा।
इस दौरान एम्ब्रोज जॉर्ज,रवि यादव,अमित यादव,डॉक्टर अनीता भीलवार,डॉक्टर विपट,डॉक्टर सुखदेव,डॉक्टर वसीम खान,एंजला जॉर्ज,चंदा गरुड़,डॉक्टर रोहन कांठेड़,डॉक्टर महेंद्र यादव, श्री सावन कंडारे, डॉक्टर ए एस तोमर,डॉक्टर अरविंद भटनागर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।