पटनी बाजार में भी मिला कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन। कोरोना वायरस का प्रकोप अब पुराने शहर के उन क्षेत्रों में भी फैलने लगा है जो कि अब तक इस संक्रमण से अछूते थे। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन मे 3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पटनी बाजार के 24 वर्षीय चौधरी परिवार के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 2 अन्य पॉजिटिव रिपोर्ट महिदपुर के दुबे परिवार की बताई जा रही है। यह रिपोर्ट जारी होने के बाद पटनी बाजार क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से भय और हड़कंप का माहौल बन गया है।