कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन में कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत कांटेक्ट ट्रेसिंग, सर्वेक्षण, सेनीटाइजेशन, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने और शहर में लॉकडाउन और कर्फ्यू आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।
आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन नगर आरएम त्रिपाठी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक डॉ.रजनीश कश्यप, नायब तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आदर्श शर्मा और थाना प्रभारी महाकाल थाना प्रकाश वास्कले, खाराकुआ थाना उम्मेदसिंह और नीलगंगा थाना कुलवंतसिंह जोशी की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण जगदीश मेहरा के साथ नगर पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गीते, तहसीलदार श्रीकान्त शर्मा, टीआई कोतवाली सतनामसिंह, टीआई चिमनगंज जितेन्द्र भास्कर की ड्यूटी लगाई गई है।
तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक एआर नेगी, तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा, तहसीलदार शिवराम कनासे, टीआई जीवाजीगंज संजय मण्डलोई और टीआई भैरवगढ़ जयश्रीराम बर्डे की ड्यूटी लगाई गई है।
डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू के साथ नगर पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम, नायब तहसीलदार प्रियंका मिमरोट, नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम, टीआई माधव नगर राकेश मोदी और टीआई देवासगेट पृथ्वी खलाटे की ड्यूटी लगाई गई है।
तहसीलदार सुनील पाटिल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रितु केवरे, एएसएलआर पूनमसिंह शेखावत, टीआई नानाखेड़ा श्री मनीष मिश्रा और टीआई नागझिरी श्रीमती राममूर्ति की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।