क्षेत्रीय संचालक द्वारा निरीक्षण किया गया


उज्जैन। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ.लक्ष्मी बघेल द्वारा आज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं दिशा-निर्देश दिये गये। डॉ.बघेल द्वारा जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड-19 सस्पेक्टेड वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टाफ से चर्चा कर सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये। संयुक्त संचालक द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित फ्लू ओपीडी, जनरल ओपीडी का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि दोनों ही ओपीडी में प्रोटोकाल अनुसार पूर्ण उपचार किया जाये। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ.आरपी परमार, डॉ.राजेन्द्र उपलावदिया, नोडल अधिकारी डॉ.अभिषेक जीनवाल मौजूद थे।


Comments