कोरोना संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा; आज निकले 62 पॉजिटिव केस..!!!!!

  • नयापुरा, खत्रीवाड़ा, मालीपुरा, सांदीपनि गुरुकुल, कलालसेरी, अलकनंदा नगर, गरीब नवाज कॉलोनी मे मिले सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव

  • महिदपुर व महिदपुर रोड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या आधा दर्जन से अधिक


      उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज रात्रि साढ़े आठ बजे तक हुई कोरोना की जांच में कुल 62 लोग पॉजिटिव आए हैं। आज पॉजिटिव आए लोगों में नयापुरा, खत्रीवाड़ा, मालीपुरा, कलालसेरी, गरीब नवाज कॉलोनी, अलखनंदा नगर, सांदीपनि गुरुकुल क्षेत्र से सबसे अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन क्षेत्रों के साथ ही आज आई कोरोना रिपोर्ट में महिदपुर व महिदपुर रोड से भी लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना है।



     उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरवासियों से की अपील - कोरोना को भगाने के लिए सर्वे टीम का सहयोग करे। कोरोना संक्रमण को छुपाए नहीं तुरंत बताएं।



Comments