खेल-खेल में सफाई

लॉकडाउन में बोर हो रहे बच्चों के साथ खेलें ये मजेदार क्लीनिंग गेम्स



कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है। इसके चलते हर कोई घर पर है, लेकिन घर पर सभी के होने के बावजूद महिलाओं को अकेले ही घर के तमाम काम करने पड़ते हैं।


ऐसे में महिलाएं अपने काम को थोड़ा आसान बनाने और बच्चों की बोरिय दूर करने के लिए उनके साथ मजेदार क्लीनिंग गेम्स खेल सकती हैं।


इससे बच्चों के साथ खेलना भी हो जाएगा और पूरे घर की सफाई भी चुटकियों में हो जाएगी।


 


रोल प्लेइंग गेम


बच्चों को रोल प्लेइंग खेल खेलना काफी पसंद आएगा क्योंकि यह खेल एक तरह से साहसिक खजाने को ढूंढने जैसा है।


उदाहरण के लिए, आप बच्चों के लिए पहले ही कमरे में कुछ टॉफी या सिक्के छिपा दें। अब आप उन्हें कहें कि उन्हें उन सिक्कों को ढूंढना है। इसके लिए आप उन्हें कुछ हिंट भी दे सकती हैं।


लेकिन इस खेल की शर्त होगी कि वह जिन जगहों पर अपने खजाने को ढूंढेगे वहां पहले उन्हें सफाई करनी होगी।


 


हाउस क्लीनिंग गेम


अगर आपके घर में दो बच्चे हैं तो आप यह हाउस क्लीनिंग खेल खेल सकती हैं।


इसके लिए पहले बच्चों को रबर ग्लव्स, माइल्ड क्लीनिंग साल्यूशन और स्पॉन्ज आदि दें। फिर उन्हें घर का एक-एक हिस्सा साफ करने के लिए दें। अब आप उन्हें टाइम दें और जो बच्चा अपनी जगह की जल्दी साफ करेगा वह विजेता होगा।


जीतने वाले बच्चे को आप कोई छोटा सा गिफ्ट देना न भूलें।


 


म्यूजिक गेम


आमतौर पर बच्चों को गाने सुनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप उनके साथ म्यूजिक गेम खेल सकती हैं।


खेल यह है कि आपको पहले फोन में गाना लगाना है और जैसे ही गाना शुरू होगा तो बच्चे को सफाई शुरू करनी होगी। बीच में आप अचानक से गाना बंद करें। जब गाना रूकेगा तो बच्चे को वहीं फ्रीज हो जाना है।


बार-बार फ्रीजिंग से बच्चा उत्साहित होगा और जल्द से जल्द अपना काम खत्म करने लगेगा।


 


एक्टिंग क्लीनिंग गेम


आपके बच्चे अपनी अभिनय प्रतिभा और सफाई की क्षमता दोनों को एक ही समय में इस एक्टिंग क्लीनिंग खेल के जरिए दर्शा सकते हैं।


घर की साफ-सफाई के तौर पर बच्चा बटलर और क्लीनर आदि के रूप में तैयार हो सकता है। फिर घर के कामों को आपके मुताबिक साफ करने में आपकी मदद कर सकता है।


आप चाहें तो इस समय को कुछ मजेदार यादों के तौर पर एक कैमरे में कैद कर सकती हैं।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image