कन्टेनमेंट क्षेत्र में आज एसपी ने किया दौरा

      उज्जैन। नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज कन्टेनमेंट एरिया के डी गेट पर पहुँचकर CCTV सिस्टम के माध्यम से की जाने वाली मानिटरिंग को स्वयं चेक़ किया तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये माईक से जांसापुरा, हेलावाड़ी क्षेत्र के कन्टेनमेंट एरिया मे संबोधित करते हुए घर से बाहर नही निकलने की अपील जनता से की।


Comments