कलेक्टर ने बेघर लोगों के लिये भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने के लिये ऋषि गर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

        उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना के संक्रमण की स्थिति में बेघर, बेसहारा तथा प्रवासी जरूरतमन्द व्यक्तियों/ शिविरों में नि:शुल्क भोजन पैकेट तथा सूखी खाद्यान्न सामग्री के पैकेट तैयार करवाने, जरूरतमन्दों को प्रदाय/ वितरण करने की सम्पूर्ण कार्यवाही करने के लिये नगर पालिक निगम आयुक्त ऋषि गर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
       जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा नगर निगम की मांग के अनुसार शासन से प्राप्त एवं उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री गेहूं, चावल तथा नमक में से मांग अनुसार खाद्यान्न सामग्री का प्रदाय किया जायेगा। नगर निगम से उपयोग किये गये खाद्यान्न की मात्रा का उपयोगिता प्रमाण-पत्र संलग्न प्रपत्र में प्राप्त कर संचालक खाद्य भोपाल को प्रेषित करने की कार्यवाही की जायेगी।


Comments