जिले में फ्लू ओपीडी में 139 एवं नान फ्लू ओपीडी में 1962 मरीजों का उपचार हुआ

       उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार उज्जैन जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में फ्लू एवम नॉन फ्लू ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है। आज 23 मई को फ्लू ओपीडी के तहत जिले में 140 मरीजों का एवं नान फ्लू ओपीडी के तहत 1962 मरीजों का उपचार किया गया। यही नहीं आज 34 मरीजों का डायलिसिस किया गया तथा 60 गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी कराई गई। इसी तरह 40 से अधिक अत्यावश्यक सर्जरी भी की गई।


      नगर निगम आयुक्त क्षीतिज सिंघल ने बताया की इंदु भाई पारीक अस्पताल नागदा में 257 मरीजों का, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल उज्जैन में 212 मरीजों का, जिला चिकित्सालय में 207 मरीजों का, सिविल अस्पताल नागदा में 200 मरीजों का तथा सिविल अस्पताल खाचरोद में 108 एवम अन्य सभी अस्पतालों में पँहुचे मरीजो का उपचार ओपीडी के अंतर्गत किया गया।



Comments