होम डिलेवरी वाले किराना व्यापारी का नाम भी कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में; व्यापारी का पास एवं होम डिलेवरी की अनुमति निरस्त

मनीष ट्रेडर्स गोपाल मंदिर वार्ड 21 की अनुमति निरस्त


      उज्जैन। आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि मनीष ट्रेडर्स किराना दुकान का नाम होम डिलीवरी किराना सूची में शामिल था। दिनांक 19 मई को पॉजिटिव सूची अनुसार मनीष ट्रेडर्स के संचालक का नाम आने से आयुक्त ऋषि गर्ग द्वारा मनीष ट्रेडर्स की होम डिलीवरी की अनुमति एवं पास निरस्त कर दिया गया है।


     आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वह होम डिलीवरी हेतू मनीष ट्रेडर्स को कॉल ना लगाएं। साथ ही यह भी अपील की जाती है कि यदि किसी ने विगत दिनों में मनीष ट्रेडर्स से किसी भी प्रकार की वस्तु खरीदी है या होम डिलीवरी कराई है तो वह व्यक्ति या परिवार तत्काल जिला कोविड कंट्रोल रूम पर सूचना दें। 


मनीष चौरसिया गोपाल मन्दिर वार्ड 21


Comments