एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल


      भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में 12वीं की परीक्षा 9 जून से होंगी। ये परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये परीक्षा दो पालियो में होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।


9 जून से होंगी परीक्षाएं


एमपी बोर्ड में 12वीं के स्थगित पेपरों की परीक्षा कराने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। 9 जून को सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित होने वाले पेपरों का देखे टाईम टेबिल


9 जून-


सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स


दोपहर 2:00 बजे भूगोल


10 जून-


सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी


दोपहर 2:00 बजे क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर


-दूसरा प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स


11 जून-


सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी


दोपहर 2:00 बजे अर्थशास्त्र


12 जून-


सुबह 9:00 बजे व्यवसायिक अर्थशास्त्र


दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्क रेट पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज


13 जून-


सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र दोपहर 2:00 बजे,


1..शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य


2..स्टिल लाइफ एंड डिजाइन


3..द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स


15 जून-


सुबह 9:00 बजे केमिस्ट्री


दोपहर 2:00 बजे,


1..विज्ञान के तत्व


2..भारतीय कला का इतिहास


3..तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स के लिए जाएंगे..


10वीं और 12वीं के पेपर कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से स्थगित थे। 2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षा के 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे। स्थगित पेपर को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 8 जून से आयोजित की जाएंगी। 17 मई को मुख्यमंत्री की परीक्षाओं की घोषणा के बाद 20 मई को एमपी बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।


दसवीं के स्थगित पेपर अब नहीं होंगे


दसवीं के स्थगित पेपर नहीं लिए जाने का फैसला हुआ है। 21 मार्च से दसवीं के स्थगित पेपर को लेकर फैसला लिया गया है कि अब स्थगित पेपर नहीं लिए जाएंगे। दसवीं के जो पेपर हो चुके हैं उन्हीं की परफॉर्मेंस यानी नंबर के आधार पर बाकी पेपर में नंबर दिए जाएंगे और उसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जो पेपर नहीं हो सके हैं उनके आगे पास लिखा जाएगा।


10वीं और 12वीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी


एमपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड एग्जाम में 3542 सेंटर बनाए गए थे। अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा होने पर परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी करनी होगी। भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा सहित 9-10 जिलों में विशेष सतर्कता रखनी होगी।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image