उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने ईद उल फितर के अवसर पर कानून व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी के आदेश जारी किये हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार अनुभाग महाकाल की मस्ज़िद एवं दरगाह क्षेत्र के लिये एसडीएम आरएम त्रिपाठी एवं सीएसपी रजनीश कश्यप, अनुभाग जीवाजीगंज क्षेत्र के लिये एसडीएम जगदीश मेहरा एवं सीएसपी एआर नेगी, अनुभाग माधव नगर क्षेत्र के लिये एसडीएम संजीव साहू एवं सीएसपी रवीन्द्र परमार, अनुभाग नानाखेड़ा क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम, अनुभाग कोतवाली क्षेत्र के लिये तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा एवं सीएसपी पल्लवी शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी एडीएम आरपी तिवारी को बनाया है।