उज्जैन। इंदौर रोड स्थित रेती घाट के समीप शिप्रा नदी में अधेड़ का शव तैरता नजर आने पर पुलिस को सूचना दी गई !!
मौके पर नानाखेड़ा थाना पुलिस पहुंची तथा शव नदी के उस पार होने से सीमा क्षेत्र का हवाला देते हुए लोटे !!
फिर नीलगंगा थाना पुलिस पहुंची, लाश को बरामद कर शिनाख्त के प्रयास जारी, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि शव को देखते हुए करीब 2 दिन पुरानी घटना मालूम होती है, तथा उम्र 40-45 वर्ष जान पड़ती है, तलाशी में कोई ऐसी वस्तु नही मिली जिससे कूछ पता चले, फोटो को विभिन्न माध्यमों से जारी करेंगे, ताकि कोई जानकारी मिल सके!!