अन्य जिले में यात्रा करने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं

      भोपाल। राज्‍य शासन के नवीनतम निर्देशानुसार प्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने हेतु अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। परंतु, प्रदेश से किसी जिले से अन्‍य राज्‍य में अथवा अन्‍य राज्‍य से प्रदेश के किसी जिले में यात्रा हेतु पूर्व व्‍यवस्‍था अनुसार ई पास प्राप्‍त करना अनिवार्य होगा। ऐसी परिस्थिति में ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे एवं आवेदन करते ही संबंधित को SMS के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जाएंगे।


ई पास पोर्टल पर यह व्यवस्था आज प्रातः से लागू कर दी गई है ।


Comments