आज पॉजिटिव आई रिपोर्ट में 2 मरीज उज्जैन के व 3 बड़नगर के निकले

  • 1 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट उज्जैन के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग की रहने वाली 42 वर्षीय महिला की है।

  • 1 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट तीनबत्ती चौराहे के पास प्रकाश नगर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला की है।

  • 3 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट बड़नगर की है।


      उज्जैन। आज देर रात्री जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक प्रकाश नगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला का है, इस इलाके में यह पहला केस है। सूत्रों के अनुसार महिला के घर से कुछ अन्य सदस्यों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। इसके अलावा एक अन्य महिला उम्र 42 वर्ष रानी लक्ष्मीबाई मार्ग की भी पॉजिटिव आई है। जब कि 3 नए पॉजिटिव बड़नगर क्षेत्र के हैं।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 5 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 02 उज्जैन के व 03 बड़नगर के हैं। आज दिनांक तक लिए गए कुल सैम्पलों में से पॉजिटिव प्राप्त सैम्पलों की संख्या 274 हो गई है। आज दिनांक तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 है।


Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image