आज की बात आपके साथ - विजय निगम


प्रिय साथियो। 


🌹राम-राम,


🌻 नमस्ते,


आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 24 मई 2020 रविवार की प्रातःकी बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।


🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻


आज की बात आपके साथ अंक मे है 


A कुछ रोचक समाचार


B आज के दिन जन्मी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जीवन परिचय लेख. 


C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    


    व्यक्तित्व


E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।


F आज का दिवस का नाम ।


🌺🌲🎊🍁🌴🌻💝💝💐🌷🌼


🌺(A)कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)🌺


🌺(A/1)प्रधान मन्त्री मोदी जी के जहाज से उतरतेहीपश्चिमबंगालकी सी.एम.ममता बनर्जी ने कुछ ऐसे किया स्वागत🌺


🌺(A/2) क्या हवाई यात्रा करने के बाद घर की जगह 14 दिन का क्वारंटाइन करना होगा?🌺 


🌺(A/3)रामानंद सागर ना बोलते कट तो गिर पड़तीं दीपिका,🌺


 🌺(A/4)मध्य प्रदेश में जज के घर हुई चोरी, चोरों ने उड़ाईं 5 रोटियां और 1900 रुपये🌺       


🌺🌲🍁🌴🌻💐🌸🌷🌼🌳🌺


🌺(A) कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)🌺


🌺(A/1)प्रधान मन्त्री मोदी जी के जहाज से उतरतेहीपश्चिमबंगालकी सी.एम.ममता बनर्जी ने कुछ ऐसे किया स्वागत🌺 


सुपर साइक्लोन अम्फान  की वजह से  हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने iगुरुवार को पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उनके साथ विमान में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.।


PM मोदी का कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्वागत किया


नई दिल्ली : सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से  हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने iगुरुवार को पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उनके साथ विमान में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. पीएम मोदी ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ की फौरी मदद का ऐलान  किया.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जब कोलकाता पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थीं. पीएम मोदी का ये ये दौरा हाल में कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए भी खास था. वो भी जब उनके सामने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  हों. बीते कुछ दिन में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केंद्र के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी. वहीं पीएम मोदी को आर्थिक पैकेज को लेकर भी आलोचना की है.  ममता ने कहा-लोग राहत की उम्‍मीद लगा रहे थे...लेकिन उन्‍हें बड़ा जीरो मिला है. पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है.प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घर पहुंचाने की इजाजत नहीं दी रही है. हालांकि राज्य सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 6,000 प्रवासी पहले ही लौट चुके हैं तथा और अधिक मजदूरों को लेकर 10 ट्रेनें जल्द ही पहुंचेंगी.


इसके बाद  रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के गृह सचिव नेट्वीटकर रेलवेपर गलतजानकारी देने और गुमराह करने का आरोप लगाया. मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया था कि भारतीय रेलवे ने फंसे हुए लोगों के लिए अभी तक 300 से ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेशऔरओडिशा में चलाई गई हैं.आपको


बता दें कि चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है तथा कई पुलों एवं अन्य इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण ओडिशा के कई तटीय जिलों में बिजली एवं दूरसंचार सुविधाओं का नुकसान पहुंचा।


🌺🌲🍁🌴⚘🌻💐🌸🌷🌼🌳🌺


 🌺(A/2) क्या हवाई यात्रा करने के बाद घर की जगह 14 दिन का क्वारंटाइन करना होगा?🌺 


        🌺सरकार ने दिया ये जवाब🌺


केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कईएयरपोर्ट25 मई से विमानों के संचालन 


के लिए तैयार हो गए हैं. सोमवार से मुंबई से देश के 21शहरों के लिए विमान उड़ान भरेंगे.सेवा शुरू करने के लिए हवाई कंपनि


यों ने बुकिंग शुरू कर दी है।


नई दिल्ली.25 मई से देश में घरेलू हवाई


यात्रा शुरू हो रही है.देश के सभी हवाई


अड्डों और घरेलू एयरलाइंस कंपनियों ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही,अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. लेकिन, हवाई यात्रा को लेकर सभी लोग के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या हवाई यात्रा करने के बाद 14 दिन का क्वारंटाइन करना होगा?


एविएशन मिनिस्टर हरदीपसिंह पुरीने साफ कहा है कि हवाई यात्रा के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पर जाने की जरुरत नहीं है.


उन्होंने कहा कीक्वारंटाइन मामलेको व्याव


-हारिक तरीके से निपटाना चाहिए.हम 14 दिन का क्वारंटाइननहीं दे सकते.यह व्याव


-हारिक नहीं है.लेकिन टेस्ट में कोई पॉजि


-टिव पाया गया तो उसे हवाई यात्रा नहीं करने दी जाएगी।.


आए जानें हवाई यात्रा के नए नियम और किराए के बारे में जानिए- कंटेनमेंट जोन में रहनेवाले किसीभी व्यक्तिको हवाई यात्रा की अनुमति नहीं है. 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. यात्री के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल होना चाहिए.उसका स्टेटस भी ग्रीन होना चाहिए.मास्क पहने यात्री को ही प्रवेश दिया जाएगा.निर्धारित मानक से ज्यादा टेंपरेचर पाए जाने पर हवाई यात्रा की इजाजत नहीं।.


25 मई से फिर से शुरू होने जा रही घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट फ्लाइट की ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में तय की गई है.हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी.ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे. हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी,जिनकी ड्यूरे-


शन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरे-


शन क्रमश:40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120मिनटऔर120-150 मिनट होगी


.छठे व सातवें बैंड में वे उड़ानें रखी गई हैं, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 150-180 और 180-210 मिनट है।.


🌺🌲🍁🌴⚘🌻💐🌸🌷🌼🌳🌺


🌺(A/3)रामानंद सागर ना बोलते कट तो गिर पड़तीं दीपिका,🌺


          🌺 ऐसा है पूरा किस्सा🌺


रामानंदसागरकी रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया नेभी रामायण कीशूटिंग के बिल्कुल शुरु-


आती दिनों को याद किया और सेट पर शूटिंग केदौरान का एक किस्साशेयरकिया.


दीपिका चिखलिया ने मिडिया से अपनी पर्सनल लाइफ और शो से जुड़ी अपनी यादें ताजा कीं।रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिकाचिखलियाने भीरामायण की शूटिंग के बिल्कुल शुरुआती दिनों को याद किया और सेट पर शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया.


🌺चोट लगने के बावजूद दीपिका ने किया शूट🌺


दीपिका चिखलिया ने बताया कि रामायण में काम करने के दिनों में वो उम्र में काफी छोटी थीं उनकेपैर की उंगली में हेयरलाइन


 फ्रैक्चर हुआ था. उस समय वे अपने पैर पर ज्यादा जोर नहीं दे सकती थीं, फिर भी उन्होंने शूटिंग की थी.शूटिंग करते हुए एक पल ऐसा आया जब दीपिका का बैलेंस बिगड़ने लगा और इस वजह से वे गिरने वाली थीं, तभी रामानंद सागर ने कट बोल दिया. रामानंद के कट बोलने की वजह से दीपिका बच गईं वरना उनके पैर में और ज्यादा चोट लग जाती.


  🌺दीपिका ने सुनाए राजनीति 


               के किस्से🌺


दीपिका ने उस दौरान का किस्सा भी शेयर किया जब वे राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी थीं. उन्होंने कहा- ''मैं एमपी बनी थी उसके पहले की बात है.हम लोग रैली करते थे.सभा होती थी. 8-10 दिन के बाद मुझेयाद है कि सीता के रोल की वजह से राजनीतिमेंभी फायदा मिला लोगों का


जुड़ाव बढ़ा.रात को भी अगर भाषण होता था तो सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल होते थे.कहीं ना कहीं लोग मुझे काफी बाद तक भी सीता के रोल से ही रिलेट करते थे.''


🌺🌲🍁🌴⚘🌻💐🌸🌷🌼🌳🌺


🌺(A/4)मध्य प्रदेश में जज के घर हुई चोरी, चोरों ने उड़ाईं 5 रोटियां और 1900 रुपये🌺


मध्य प्रदेशके सीधी में चोरीका एकअजीबो


गरीब मामला सामने आया हैकोरोना काल में रोटी की चोरी हुई है।.यह चोरी न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई है।.


न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर चोरी की खबर से हड़कंप मच गया।.


             🌺 खास बातें🌺


🌺न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी🌺


🌺पांच रोटी और 1900 रुपये चोरी🌺


🌺जांच में जुटी मध्य प्रदेश पुलिस🌺


 


सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी में चोरी का एक


अजीबो गरीब मामला सामने आया है।.


कोरोना काल में रोटी की चोरी हुई है।.यह


चोरीन्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुईहै.शहर में चारों तरफ पुलिस का पहरा होने के बाव


-जूदचोरों ने जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट के 


घर से पांच रोटीऔर1900 रुपये उड़ादिए. चोरों ने रात को न्यायिक मजिस्ट्रेट की छत काटकर पांच रोटी और 1900 रुपये पार कर दिए.चोर छत कीजाली काटकरकिचन से दाखिल हुए थे।


मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।. न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिस टीम घटना


स्थल पर पहुंची.पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।. पुलिस खोजी कुत्ते के सहारे चोरों की शिनाख्त करने में जुटी है।.


🌺🌲🍁🌴⚘🌻💐🌸🌷🌼🌳🌺


 🌺(B) आज के दिन जन्मी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जीवन परिचय लेख🌺. 


                 बछेंद्री पाल 


जन्म :-24 मई 1954 माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है। सन 1984में इन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। वे एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की पाँचवीं महिला पर्वतारोही हैं।वर्तमान में वे इस्पात कंपनी टाटा स्टील


में कार्यरत हैं, जहां वह चुने हुए लोगो को रोमांचक अभियानों का प्रशिक्षण देती हैं।


बछेंयद्रीपाल का जन्म24 मई1954 (आयु 66)नकुरी उत्तरकाशी, उत्तराखंडराष्ट्रीयताभारतीयव्यवसायइस्पात कंपनी 'टाटा स्टील' में कार्यरत, जहाँ चुने हुए लोगो को रोमांचक अभियानों का प्रशिक्षण देती हैं।


         प्रारंभिक जीवन


बछेंद्री पाल का जन्म नकुरी उत्तरकाशी, उत्तराखंड मेंसन् 1954 को हुआ।खेतिहर परिवार में जन्मी बछेंद्री ने बी.एड. तक की पढ़ाई पूरी की। मेधावी और प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्हें कोई अच्छा रोज़गार नहीं मिला।जो मिला वह अस्थायी, जूनियर स्तर का था और वेतन भी बहुत कम था। इस से बछेंद्री को निराशा हुई और उन्होंने नौकरी करने के बजाय 'नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग'कोर्स के लिये आवेदन कर दिया। यहाँ से बछेंद्री के जीवन को नई राह मिली। 1982 में एडवांस कैम्प के तौर पर उन्होंने गंगोत्री(6,672 मीटर) और रूदु


गैरा (5,819)की चढ़ाई को पूरा किया।इस


 कैम्प में बछेंद्री को ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह ने बतौर इंस्ट्रक्टर पहली नौकरी दी। हालांकि पेशेवरपर्वतारोही का पेशाअपनानेकीवजह


से उन्हे परिवार और रिश्तेदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।


                🌺 करियर🌺


बछेंद्री के लिए पर्वतारोहण का पहला मौक़ा 12 साल की उम्र में आया, जब उन्होंने अपने स्कूल की सहपाठियों के साथ 400 मीटर की चढ़ाई की। 1984 में भारत का चौथा एवरेस्ट अभियान शुरू हुआ। इस अभियान में जो टीम बनी, उस में बछेंद्री समेत 7 महिलाओं और 11 पुरुषों को शामिल किया गया था। इस टीम के द्वारा 23 मई 1984 को अपराह्न 1 बजकर सात मिनट पर 29,028 फुट (8,848 मीटर) की ऊंचाई पर 'सागरमाथा (एवरेस्ट)' पर भारत का झंडा लहराया गया। इस के साथ एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक क़दम रखने वाले वे दुनिया की 5वीं महिला बनीं।भारतीय अभियान दल के सदस्य के रूप में माउंट एवरेस्ट पर आरोहण के कुछ ही समय बाद उन्होंने इस शिखर पर महिलाओं की एक टीम के अभियान का सफल नेतृत्व कियाउन्होने1994में गंगानदीमें हरिद्वार से कलकत्तातक 2,500 किमी लंबे नौका अभियान का नेतृत्व किया। हिमालय के गलियारेमें भूटान, नेपाल, लेह और सियाचिनग्लेशियर से होते हुए काराकोरमपर्वत शृंखलापर समाप्त होने वाला4,000किमी लंबाअभियान उनके द्वारा पूरा कियागया, जिसे इस दुर्गम क्षेत्र में प्रथम महिलाअभि


यान का प्रयास कहा जाता है।


          🥀🌺 सम्मान/पुरस्कार 


भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन से पर्वता


रोहण में उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक (1984)


पद्मश्री(1984) से सम्मानित।


उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्वर्ण पदक (1985)।


अर्जुन पुरस्कार(1986)भारत सरकार 


द्वारा


कोलकाता लेडीज स्टडी ग्रुप अवार्ड (1986)।


गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (1990) में सूचीबद्ध।


नेशनल एडवेंचर अवार्ड भारत सरकार के द्वारा (1994)।


उत्तर प्रदेश सरकार का यश भारती सम्मान (1995)।


हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से पी एचडी की मानद उपाधि (1997)।


संस्कृति मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार की पहला वीरांगना लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय सम्मान (2013-14)


🌺🌲🍁🌴⚘🌻^^🌸🌷🌼🌳🌺


  🌺 (C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ🌺


 1994 - मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मच जाने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु। 


2000 - दक्षिण लेबनान से 22 साल का ख़ूनी दौर समाप्त कर इस्रायली सेना वापस लौटी।


 2002 - नेपाल में नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाली कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया।


 2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजना को स्वीकार किया।


 2005 - एनबी इंकबेयर मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गये।


2007 - एमा निकोलसन रिपोर्ट यूरोपीय संघ की संसद में पारित। 


2008- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाने का फ़ैंसला किया।


🌱🥀🌺🌲🌱↑^🌻⚘💐🌸🌷🌼


 🌺(D)आज के दिन जन्मे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व 🌺 


1819 - महारानी विक्टोरिया - ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी 


1896 - करतार सिंह सराभा - भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक। 


1899 - काज़ी नज़रुल इस्लाम - प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक थे। 


1920-नीलमणिराउत्रे भारतीय राजनीतिज्ञ


तथाउड़ीसा राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे। 


1928 - जन कृष्णमूर्ति - 2001 से 2002 तकभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 


1952 - रंजन मथाई - भारत के पूर्व 'भारतीय विदेश सचिव'। 


1954 - बछेंद्री पाल - माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला। 


🌱🥀🌺🌲🌱↑&††🌻⚘💐🌸🌷


     🌺(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व🌺 


1543 - निकोलस कॉपरनिकस - प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ थे


1879 - विलियम लायड गैरिसन - अमेरीकी दासता विरोधी आंदोलन के नेता


1905 - प्रतापचंद्रमज़ूमदार - ब्रह्मसमाज के प्रसिद्ध नेता।


1990 - के. एस. हेगड़े-भारतीय विधिवेत्ता


, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष


1999 - गुरु हनुमान - भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान।


2000 - मजरूह सुल्तानपुरी, हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर।🌱🥀🌺🌲#↑^🌱🌻⚘💐🌸🌷


🌺(F)आज का दिन/दिवसका नाम🌺


1.आज के दिन राष्ट्रमंडल दिवस के रुप मे जाना जाता है।


2.विश्व तपेदिक दिवस भी आज के दिन मनाया जाता है।


3.महारानी विक्टोरिया - ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी का जयंती दिवस


4 करतार सिंह सराभा - भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे का जयंती दिवस


5. रंजन मथाई - भारत के पूर्व 'भारतीय विदेश सचिव'का जन्मदिन 


6 बछेंद्री पाल - माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला का जन्मदिन


7.के. एस. हेगड़े- भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्षथे का पुण्यतिथि दिवस


8 विलियम लायड गैरिसन - अमेरीकी दासता विरोधी आंदोलन के नेता का पुण्यतिथि दिवस


9. निकोलस कॉपरनिकस - प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ थे काआज पुण्यतिथि दिवस ।


🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻


       आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।


      आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।


💐।जय चित्रांश।💐


💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐


💐।जय हिंद जय भारत💐


💐 निवेदक;-💐


  💐 चित्रांश ;-विजय निगम


Comments