आज की बात आपके साथ - विजय निगम


प्रिय साथियो। 
🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻


आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 18 मई 2020 सोमवार  की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 
 A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फ़िल्म 
अभिनेत्री रीमा लागू का जीवन परिचय  लेख. 
C आज केदिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज केदिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज केनिधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
     (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
🌺(A/1)आत्मनिर्भरभारत पैकेज: वित्त मंत्री ने 5 प्रेसवार्ताओं में 20 लाख करोड़ कीयोजनाओंकालेखा-जोखापेश किय💐
🌺(A/2)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 40 हजार करोड़ बढ़ाया गया मनरेगा का बजट।💐
 🌺(A/3)पुण्यतिथि / प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' से अमिताभ और जावेद का करियर चमका था, जावेद बोले- कई बड़े सितारे इनकार कर चुके थे💐
🌺(A/4)जब अमिताभ को एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन💐
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
     (A) कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
🌺(A/1)आत्मनिर्भर भारत पैकेज: वित्त मंत्रीने5 प्रेसवार्ताओंमें 20 लाख करोड़की
योजनाओंका लेखाजोखा पेश किया💐
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की पांचवी व अंतिम किस्त की जानकारी दे दी.
वित्त मंत्री ने आज आत्मनिर्भर भारत पैकेज की पांचवी और अंतिम किस्त का ऐलान किया
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की 5 और अंतिम किस्त की जानकारीदे दी।इस पूरे आत्मनिर्भर भारत पैकेज में तमाम योजनाओं और बदलावों का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार इस पूरे पैकेज में लैंड, लेबर, लॉ, लिक्विडिटीऔर लॉस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पहले दिन की प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री 5,94,550 करोड़ रुपये की योजनाओं और रिफॉर्म के बारे में बताया। दूसरे दिन 3,10,000 करोड़ की योजनाओं और बदलाओं के बारे में जानकारी दी गई। 
तीसरी प्रेस कांफ्रेंस में 1,50,000 करोड़ और चौथी तथा पांचवी में 48,100करोड़
रुपये की योजनाओं और बदलावों के बारे में बताया गया. इन पांचों प्रेस वार्ताओं में सरकारनेकुल 11,02,650 करोड़ रुपये की योजनाओं व बदलावों का लेखाजोखा
 पेश किया. इन प्रेस वार्ताओं के अलावा सरकार ने इस पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज केतहत दी जानेवालीराशि को इसमें जोड़ा है।वित्त मंत्री के अनु
सार यह राशि ₹1,92,800 करोड़ है।. साथ ही आरबीआई के ₹8,01,603 को भी इसमें जोड़ा गया है| 
 🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
🌺(A/2)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 40 हजार करोड़ बढ़ाया गया मनरेगा का बजट।💐
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा देश के 20 करोड़ जन-धन खातों में डायरेक्ट ​बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए ₹500-500भेजे गए।उज्ज्वला योजना के तहत 6.81 करोड़ रसोई गैस धारकोंको मुफ्त सिलेंडर दिया गया.इसके अलावा 2.20 करोड़ निर्माण मजदूरों को सीधे उनके खाते में पैसा दिया गया।.
💐राहत कीआखिरीकिश्त का ऐलान💐
💐हर क्लास के लिए एक चैनल की घोषणा💐
💐सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर जोर💐
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवीं और आखिरी चरण की घोषणाएं रविवारको की,।वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा था कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के मुताबिक ये आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है।उन्होंने कहाकि इस पैकेज में लैंड, लेबर,लॉ,लिक्विडिटी पर जोर दियागयाहै.
वित्त मंत्री ने कहा कि शहरों से गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार की कमी न हो इसलिए मनरेगा का बजट 40000 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के लिए उन्होंने नई नीति की भी घोषणा की.
💐30 करोड़ लोगों के खाते में पैसे💐
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत टेक्नोलॉजीकाइस्तेमाल कर  डायरेक्टबेनि
फिट ट्रांसफर कैश का किया गया. इसके तहत 819 करोड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये दिए गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा देश के 20 करोड़ जन-धन खातों में डायरेक्ट ​बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए500-500 रुपयेभेजे गए. उज्ज्वला योजना के तहत 6.81 करोड़ रसोई गैस धारकोंको मुफ्त सिलेंडर दिया गया.इसके अलावा 2.20 करोड़ निर्माण मजदूरों को सीधे उनकेखाते में पैसा दिया गया।वित्त मंत्री ने कहा कि मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए 85% खर्चा केंद्र सरकार दे रही है. मजदूरों को ट्रेनों में खाना दिया जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़नेके लिए स्वास्थ्यविभाग को15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं।टेस्टिंग और लैव किट के लिए 550 करोड़ रुपये दिए गए हैं.कोरोना सेजंग में लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मि
योंकेलिए 50 लाख रुपये के स्वास्थ्यबीमा की घोषणा की गई है.
💐ऑनलाइन एजुकेशन के लिए 12 नए चैनल💐
वित्तमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मेंऑन
लाइन एजुकेशन का इस्तेमाल किया गया है।स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल में पहले 3 थे, उसमें 12 और नए चैनल जोड़े जा रहे हैं. लाइव इंटरएक्टिव चैनल जोड़े जा सकें इसलिए भी काम किया जा रहा है. राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का कंटेट दें, जिसे लाइव चैनलों पर दिखाया जा सके।मनरेगा काबजट40 हजारकरोड़
बढ़ाया गया
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की योजना मनरेगा के बजट में बड़ा इजा
फा किया है.वित्त मंत्री ने कहा कि मनरेगा का बजट 40 हजार करोड़ रुपयेबढ़ादिया 
गया है. पहले मनरेगा का बजट 61 हजार करोड़ रुपये था,अब इसमें 40 हजार करो
ड़ का इजाफा किया गया है.
   💐हर क्लास के लिए, एक चैनल💐
सरकार ऑनलाइन लर्निंग पर पूरा ध्यान दे रही है. इस सिलसिले में सरकार पहले क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक केलिए एक एक चैनल लॉन्च करेगी. यानी कि हर क्लास के लिए एक चैनल होगा. बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूपसे स्वस्थ्य रखने केलिए मनोदर्पण कार्यक्रम शुरूकिया जाएगा. दिव्यांगों के लिए विशेष ई कंटेट लाया जाएगा.
हेल्थ सेक्टर के लिए अब सभी जिलों में संक्रामक रोगों के लिए हॉस्पिटल होंगे, हर प्रखंड में लैब बनाया जाएगा.
💐एक साल तक दिवालिया प्रक्रिया पर रोक💐
कंपनी कानून के ज्यादातर प्रावधानों को डीक्रिमिनाइलज किया जाएगा. एक साल तक दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाएगी.यानी कि कर्जअदा करने से चूक को एक तक साल के लिए इन्सॉल्वेंसी में शामिल नहीं किया जाएगा. छोटे उद्योंगो के दिवालिया होने की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया जाएगा.
💐नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लाएगी केंद्र सरकार💐
सरकार नई पब्लिक सेक्टर नीति की घोषणा करेगी.इसमें यह तय होगा कि
कौन से रणीतिक सेक्टर में कौन सी पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहेगी.सरकार की कोशिश होगी कि हर रणनीतिक सेक्टर में कम से कम एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहे.रणनीतिक सेक्टर में सर
कार प्राइवेट कंपनियों को भी प्रवेश देगी. अन्य सेक्टरों में पीएसयू कंपनियों का विलय होगा.केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ने राज्यों के कर्ज लेने की लिमिट 60% तक बढ़ा दी है. राज्यों ने अपनी उधारी सीमा का 14 % ही कर्ज लिया।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
 🌺(A/3)पुण्यतिथि / प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' से अमिताभ और जावेद का करियर चमका था, जावेद बोले- कई बड़े सितारे इनकार कर चुके थे💐
 प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि पर जावेद अख़्तर ने कहा। 'जंजीर' से अमिताभ और मेरा  करियर चमका था, जावेद बोले- कई बड़े सितारे इनकार कर चुके थे
'मुकद्दरकासिकंदर','लावारिस'और'जंजीर'
जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता ने ही अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर को करियर ब्रेक दिया था। जावेद अख्तर ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी। प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि के मौके पर उनके काम की सराहना करते हुए जावेद ने मीडिया से बातचीत की है।
प्रकाश मेहरा पर बात करते हुए जावेद ने कहा, वे बहुत ही दिलचस्प और ह्यूमरस आदमी थे। वो जोक वगैरा सुनाया करते थे औरअगर कोई और भी सुनाए तो उसकी खूब सराहना भी करते थे। साथ ही उन्हें शायरियां बहुत पसंद थी। जब उन्होंने हमसे जंजीर की स्क्रिप्ट ली थी उस वक्त हम कोई तीस मार खा नहीं थे और सच कहूं तो जंजीर से हमें शोहरत मिलना शुरू हुई। उसके बाद शोले दीवार फिल्में आई थीं। उस वक्त हम कोई भी नामचीन राइटर नहीं थे।
💐कई बड़े स्टार्स ने जंजीर करने से किया था इनकार💐
जब जंजीर की स्क्रिप्ट प्रकाशजी ने हमसे
ली तो उसे एक के बाद एक कई बड़े एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था।सबसेबड़ी
बात यह थी कियह उनके प्रोडक्शनहाउस 
कीसबसे पहली फिल्म थी। फिल्म इंडस्ट्री में अगरएक या दो बड़े स्टार्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट को ना कह दिया तो प्रोड्यूसर्स को लगताहै कि स्क्रिप्ट में कुछ खराबी है और वोउसे छोड़ देते थे। लेकिन इस इंसान की नए राइटर्स पर न जाने क्या धारणा थीजो इन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी। वो भी तब जब बड़े स्टार्स नेइसे करने से इनकार करदिया था।
💐जंजीर से मिली अमिताभ को कामयाबी💐
फिल्म में अमिताभ बच्चन को लियागया। उस वक्त अमिताभ एक कामयाब एक्टर नही थे न हीउनकी कोई फिल्म खासचली थी।लेकिनप्रकाश जीने स्क्रिप्ट नहींछोड़ी। मैं प्रकाश मेहरा जी की इस धारणा का आभारी हूंकिउन्होंने हम परभरोसाकिया। अगर वह उस समय फिल्म छोड़ देते हैं तो क्या फिल्म बन पाती या इस फिल्म में अमिताभ बच्चन होते हैं, मैं नहीं जानता। अमिताभ बच्चन और मेरा करियर जंजीर से हीशुरू हुआ था।मैं उनकीबहुतइज्जत। करता हूं |
💐प्रकाश मेहरा से थी सलीम की गहरी दोस्ती💐
डायरेक्टरप्रोड्यूसर सलीम खान नेबताया, मैंने प्रकाश मेहरा के साथ फिल्म ‘जंजीर’ और ‘हाथ की सफाई’ में काम किया है दोनों ही फिल्में हिट हुई हैं। मैंने एक बार उनकेसाथफिल्म की थी फिर दूसरीफिल्म के लिए उन्होंने मुझे सामने से बुलाया था। काम करने से यह भी पता चल जाता है कि आपकी कितनी सोच मिलती-जुलती है।मुझे याद है महेश पॉल साहब से किसी ने पूछा था कि अच्छेआदमी की पहचान क्या है,तो उन्होंने कहा था कि जिसका नौकर व दोस्त पुराने हों।तोये बात प्रकाश जी पर लागू होती है वे बहुत ही अच्छे व  कामयाब शख्स थे।
💐प्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी जंजीर💐
फिल्म जंजीर’ के लिए उन्हें कई बड़ेस्टार्स ने मना कर दिया था लेकिन उन्होंने फिल्म को बनाने की ठान ली थी। यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी कई लोगो ने इस फिल्म को इसलिए मना कर दिया था क्योंकि इस फिल्म में न कोई कॉमेडी ट्रैक था न रोमांस था और ना ही म्यूजिक के लिए बहुत जगह थी। यह फिल्म अमि
ताभ बच्चन के करियर की पहली हिट फिल्म थी।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
 🌺(A/4)जब अमिताभ को एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन💐
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से आज पिछले डेढ़ महीने से देशभर में लॉकडाउन हैं। ऐसे में सभी स्टार्स काम से बहुत दूर फैमिली के साथ घर में वक्त गुजार रहे हैं। इस बीच फिल्म की शूटिंग से लेकर स्टार्स की पुरानी यादें और किस्से कहानियां इंटरनेट पर छाई हुई है। ऐसे अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान को लेकर एक किस्सा चर्चा में है कि उन्होनें एक बार बिग बी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। वहीदा रहमान ने अपनी बुक 'कन्वर्सेशन विद वहीदा' में इस किस्से का जिक्र किया है।फिल्म थी 'रेशमा और शेरा'। इसफिल्म कीशूटिंग के दौरान वहीदारहमान कोअमि
ताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था।
वहीदा ने कपिल शर्मा के चैट शो में इस किस्से के बारे में बताया था।एक्ट्रेसनेकहा थाकि उन्होंने अमिताभ से मजाक में कहा कि कस के लगाने वाली हूंबिग बी को यह थप्पड़ वाकई में जोर से पड़ गया था।अमिताभ के रिएक्शन से वहां सबको समझ में आ गया था कि थप्पड़ जोर का पड़ा है। हालांकि, शॉट के बाद अमिताभ बच्चनने वहीदा रहमान से कहा कि वहीदा
जी काफी अच्छा था।
'रेशमा और शेरा' के डायरेक्टर सुनील दत्त थे।इसघटनाके बाद उन्होंनेशूटिंगमेंअसली
थप्पड़पर बैन लगा दियाथा।एक्टर कोबस थप्पड़ मारने का दिखावा करना होता था।
कपिलशर्मा शो में एक्ट्रेस नेऐसे कईकिस्से शेयर किए थे। पुराने दिनों को याद करके उन्होनें सभी को हंसा दिया था।
बता दें,वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कुली' में भी काम किया था। इसमें उन्होनेंउनकीमां का किरदारनिभाया 
था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
   आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फ़िल्म 
अभिनेत्री रीमा लागू का जीवन परिचय
                 रीमा लागू
      भारतीय फिल्म अभिनेत्री
रीमा लागू (21 जून 1958 – 18 मई 2017) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री थीं। इन्हें हिन्दी और मराठी सिनेमा में सहायक और माँ के कई किरदार निभाने के कारण जाना जाता है। यह लगभग चार दशक से मराठी मंच पर कार्य कर रही थीं। इन्होंने मराठी धारावाहिक "तुजा मजा जामेना" में मुख्य किरदार निभाया था, इसके अलावा हिन्दी धारावाहिक "श्रीमान श्रीमती" और "तू तू मैं मैं" में भी महत्वपूर्णकिरदार निभा चुकी हैं।इन्हें कई हिन्दी फिल्मों में माँ के किरदार निभाने के कारण जाना जाता है, जिसमें मैंने प्यार किया,आशिकी,साजन,हमआपकेहैंकौन, 
रंगीला, वास्तव, कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो और हम साथ साथ हैं आदि है
               रीमा लागु
जन्म नाम :-गुरिंदर भदभदे
जन्मदिनांक;-21 जून 1958
जन्म स्थान:-बम्बई, बम्बई राज्य
(अब महाराष्ट्र में), भारत
मृत्यु;-18 मई 2017 (आयु😢 59)
मृत्युस्थल:-मुम्बई, भारत
राष्ट्रीयता:-भारतीय
व्यवसाय;-अभिनेत्री, मॉडल
अभिनय-
रीमा ने ज्यादातर हिंदी फिल्म उद्योग के कुछबड़ेनामों के साथ सहायक भूमिकाओं में काम किया है। टेलीविजन धारावाहिकों के साथ शुरू होकर, वह फिल्म क़यामत से क़यामत तक(1988) जहांउन्होंने जूही चावला की माँ की भूमिका निभाई तक पहुँची।वह अरुणाराजेकी रिहाई (1988) में एक विवादास्पद भूमिका में देखी गई थी।वह तब फिल्म मैंने प्यार किया 1989
और साजन (1991)में सलमान खान की माँ के तौर पर अभिनय किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थीं। इसके बाद उन्होंने अपराध थ्रिलर गुमराह (1993) में श्रीदेवी की माँ, जय किशन (1994) के रूप में अक्षय कुमार की माँऔररंगीला
(1995) में उर्मिला मातोंडकर की माँ के रूप में अभिनय किया। गुमराह (1993) बॉक्सऑफिस पर साल की सातवीं सबसे बड़ी ग्रॉसर थी, जय किशन (1994) एक वाणिज्यिकसफलता थी,इस प्रकारघोषित 
'सेमिहिट थी और रंगीला (1995) बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई की थी।उन्होंने बॉलीवुड उद्योग में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें हम आप के हैं कौन (1994), ये दिल्लगी (1994)दिलवाले (1994), रंगीला (1995), कुछ कुछ होता है (1998) और कल हो ना हो (2003) आदि फिल्में शामिल हैं।ज्यादातर फिल्मोंमें इन्होंनेएक
अधेड़ उम्र की माँ की भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त आक्रोश (1980) में एक नर्तक और ये दिल्लगी (1994) में एक सख्त व्यवसायी थीं।1990 में इन्होंनेटीवी
धारावाहिक तूतू मैं मैं में सुप्रिया पिल्गांव
-कर के साथ अभिनय किया और श्रीमान श्रीमती में भी अभिनय किया। मराठी रहस्यमयी फ़िल्म बिंदास्त में इनकी भूमिका की काफी सराहना की गई।
उन्होंने वास्तव: द रियलिटी (1999) में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई, डॉन (संजय दत्त) की माँ का चित्रण किया जो अपने बेटे को मारती है।उनके सबसे उल्ले
-खनीय प्रदर्शनों में से पंकज कपूर और 
रघुवीर यादव के साथ एक प्रसिद्ध फिल्म 
रुई का बोझ (1997) में देखा जा सकता है।लागूने मराठी शो मनाचामुज्रापरदिखाई
दीं,जो मराठी व्यक्तित्व का सम्मान करता है।यहअमेरिकी रेडियो और टीवी शो दिस इज योर लाइफ के प्रारूप में समान है। वह मुख्यतः मैंने प्यारे किया, साजन, हम साथ-साथ हैं, जुड़वा,पत्थर केफूल, शादी करके फंस गया यार, निश्चय और कहीं प्यार ना हो जाये हैं जैसी फ़िल्मों में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की माँ का रोल निभाने के लिए भी जानी जाती हैं।
           💐निजी जीवन💐
रीमा जी का जन्म 1958 में हुआ था। उनका नाम पहले गुरिंदर भदभदे था। इनकी माँ मन्दाकिनी भदभदे एक अभिनेत्री थीं, जो लेकुर उदण्ड जाहली नामक नाटक के कारण मराठी मंच में जानी जाती थी। रीमा जी के अभिनय की कला का पता पुणे में पता चला जब वे हुजूरपगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी थीं। उच्च माध्यमिक विद्यालय की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही उनकी पेशेवर के रूप में अभिनय की शुरुआत हुई। इनकी अभिनय में पहली नौकरी मराठी मंच पर लगी थी। इसके बाद 1979 में इन्होंने मराठी फिल्म "सिंहासन" से अपने अभिनय के सफर में कदम रखा। इसके एक वर्ष बाद, 1980 में इन्हें "कलयुग" नामक हिन्दी फिल्म में काम मिल गया और इसी से इनकी हिन्दी फिल्मों में भी शुरुआत हुई।
                  🌺मृत्यु🌺
पेट दर्द की शिकायत करने के बाद,रीमा लागूको18 मई 2017कोमुंबई मेंकोकिला
बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने से 3:15 बजे (आईएसटी) उनका निधन हो गया।इनकीमृत्यु के समय मेंइन्हें पूरी तरह से ठीक बताया गया और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे भी नहीं थे। वह 59 वर्ष की थीं।
                 🌺फिल्में🌺
             🌺धारावाहिक🌺
वर्ष         शीर्षक     किरदार      टिप्पणी
1985    खानदान
1988    महानगर
1993    किरदार
1994   आसमान से आगे
1994    श्रीमान श्रीमती
1994– कोकिला कुलकर्णी
2000  तू तू मैं मैं       देवकी वर्मा  सर्वश्रेष्ठ    
        अभिनेत्री हेतु भारती टेली पुरस्कार
1997  दो और दो पाँच       राधा
1999   वक्त की रफ्तार
2002– धड़कन      प्रजकता मराठे
2003-  कड़वी, 
2006  खट्टी,मीठी    यशोदा वर्मा
2009  दो हंसों का जोड़ा
2012   लाखों में एक
2013  तुजा मजा जामे   नारीमा लिमाए
2016–2017नामकरण दयावन्ती मेहता
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
   💐(C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ💐
1989  राजस्थान में पंजीकृत निजी क्षेत्र में भारत के पुराने बैंकों में से एक बैंक ऑफ राजस्थान का आईसीआईसीआई बैंक में विलय होना तय हो गया। 
1994 - संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 'सं.रा. सहिष्णुतावर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया,गाजापट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिकटुकड़ी हटायेजाने केसाथही क्षेत्रपर फ़िलिस्तीनी स्वायत्त शासी शासन पूर्णत:
लागू। 
2004 - इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में इस्रायली सैनिकों ने 19 फ़िलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा। 2006 - नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया।
2007 - कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ा। 
2008 - पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया। भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
  💐(D)आज के दिन जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व💐 
1682 - शाहू - छत्रपति शिवाजी का पौत्र तथा शम्भुजी और येसूबाई का पुत्र था।
1881 - राम लिंगम चेट्टियार - एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य थे
1914 - एस. जगन्नाथन - भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर थे।
1933 - एच डी देवगौड़ा भारत केबारहवें प्रधानमंत्री 
1939 - सुधीर रंजन मजूमदार - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे। 
1948 - थावर चंद गहलोत - भारतीय राजनेता हैं। 
1959 - फग्गन सिंह कुलस्ते - भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध राजनीतिज्ञ हैं।  
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
   💐(E)आज के दिन निधन हुए     
          महत्वपूर्ण व्यक्तित्व💐
1966 - पंचानन माहेश्वरी - भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी।
2012 - जय गुरुदेव - प्रसिद्ध धार्मिक गुरु।
2017 - रीमा लागू - हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री थीं।
2017 - अनिल माधब दवे - भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री थे।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
 💐(F)आज के दिन/दिवस का नाम💐
1.पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस 
2  संग्रहालय दिवस
3.एच.डी.देवगौड़ाभारत के12 प्रधानमंत्री     
का जयंती दिवस।
4.सुधीर रंजन मजूमदार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे का जयंती दिवस
5. थावर चंद गहलोत - भारतीय राजनेता 
हैं का जन्मदिवस। 
6.पंचानन माहेश्वरी - भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी का पुण्यतिथि दिवस।
7.जय गुरुदेव - प्रसिद्ध धार्मिक गुरु का पुण्यतिथि दिवस।
8. रीमा लागू - हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री थीं का पुण्यतिथि दिवस।
🌻💐🌹🌲🌱💮🌳🌺🥀🌼🌻
       आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐  निवेदक;-💐
  💐 चित्रांश ;-विजय निगम।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image