उज्जैन। लगातार दूसरे दिन आज फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। आज 61 पॉजिटिव सामने आए हैं, प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्वे के कारण लगातार पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिलाधीश ने अपील जारी कर कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है।
आज जो पॉजिटिव सामने आए हैं उसमें सबसे ज्यादा हैरत में डालने वाला 13 बच्चों का आंकड़ा है यह सभी बच्चे वेद की शिक्षा प्राप्त करने उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग प्रांतों से उज्जैन में चिंतामन रोड स्थित सांदीपनि गुरुकुल में अध्ययन थे, 2 दिन पहले जिलाधीश ने जांच टीम भेजी थी और परिणाम स्वरूप 13 बच्चे संक्रमित आए। आज आने वाली रिपोर्ट में अनेक नए केस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्वे से सामने आए हैं।
आज प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में एक बार फिर अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट एरिया में आ गई है, पहले भी यह कॉलोनी कंटेनमेंट एरिया में थी और अभी कुछ दिन पूर्व ही इसे कंटेनमेंट से मुक्त किया गया था। इसके अतिरिक्त महिदपुर से 12, अलकनंदा नगर से एक ही परिवार की तीन ,गरीब नवाज कॉलोनी से 4, घी गली नयापुरा से एक, सांदीपनि गुरुकुल से 13, नयापुरा से 4, अंकपात से एक, खत्री वाड़ा से 5, पटेल गली मालीपुरा से सात, कलाल सेरी से 4, प्रकाश नगर से एक, धोबी गली जीवाजीगंज से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पॉजिटिव आने वालों में 2 साल के बच्चे से 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल है। वेद पाठी जो बच्चे पॉजिटिव आए हैं उनकी उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है। कलाल सेरी में आने वाले पहले पॉजिटिव की मौत भी हो गई है, यह व्यक्ति 2 दिन पहले पॉजिटिव निकला था।