24 से 36 घण्टे में आ रही है रिपोर्ट्स; 9 मई को लिए गए सैम्पल्स की रिपोर्ट्स आना बाकी

       उज्जैन। जिले  में  कोरोना पॉजिटिव्स की रिपोर्ट 24 से 36 घंटे में प्राप्त हो रही है। आज की स्तिथि में मात्र 9 मई  को  लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। रिपोर्ट के जल्दी प्राप्त होने के कारण अब संक्रमित व्यक्ति को तुरंत अलग करके उपचार किया जा सकेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र में संक्रमण होने से रोका जा सकेगा। यही नहीं जिले से अब तक 94 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर भी लौट चुके हैं।


      बीमारी छुपाए नहीं सामने आकर बताएं - कलेक्टर ने कहां है कि अब  चूंकि  कंटेंटमेंट क्षेत्र में डोर टू डोर सघन सर्वे हो रहा है ।ऐसे में जो लोग भी कंटेंटमेंट क्षेत्र में रह हैं और जिन्हें सर्दी खांसी जुकाम, बुखार व कोरोना के लक्षण मालूम पड़ रहे है, वे सामने आए  और  अनिवार्य रूप से सही सही जानकारी  टीम को  प्रदान करें। ऐसा करके वे न केवल अपनी जान बचाएंगे बल्कि  समाज की भी कोरोना से रक्षा करने में मदद करेंगे। ऐसे लोगों को समुचित उपचार दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा है कि जांच से ही स्पष्ट होगा कि क्षेत्र में कोरोनावायरस का फैलाव कितना रुका है। इसलिए सभी व्यक्तियों को आगे आकर सर्वेक्षण व जांच में सहयोग करना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में विगत दिनों आमूलचूल परिवर्तन आ चुका है। वहां के मरीज अब सुविधाओं एवं उपचार से संतुष्ट हैं और स्वयं उन्होंने वहां वार्ड में जाकर लोगों से बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की है। समीक्षा निरंतर जारी रहेगी। इसलिए किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर  ने कहा है कि सभी कोरोना मरीजो का समुचित उपचार होगा, किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आरडी गार्डी की निरंतर निगरानी अपर कलेक्टर एस एस रावत  के  माध्यम  से करवाई  जा रही  है।


Comments