- कर्फ्यू के नियमों का खुलेआम हो रहा उल्लघंन
- शासन द्वारा जारी आदेशो की आम जनता ही उड़ा रही धज्जियां
- प्रशासन से सख्ती बढ़ाने का आग्रह
उज्जैन। शहर में कर्फ्यू जारी है और लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों से शहर में भय-सा माहौल नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जो इस लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। प्रशासन और पुलिस की सख्ती से भी इन्हें कोई डर नहीं और ना ही अपने व अपने परिजनों के स्वास्थ्य की भी चिंता नही।
इन्दिरा नगर के रहवासी ने घरों पर रहने की अपील की
इन्दिरा नगर में रोज रात में लोग वॉकिंग कर रहे है। भारी मात्रा में लोग सड़कों पर आ जाते है और यह निरंतर चल रहा है। मेरा सभी से निवेदन हैं की देश हित में लॉक डाउन का पालन कर सहयोग करें, क्योंकि जब तक आमजन सहयोग नही करेंगे तब तक यह लॉक डाउन सफल नही हो सकता। अगर यही हाल रहा तो हमे कोरोना से जंग जितना मुश्किल होता जाएगा। - मंगूसिंह पंवार, स्थानीय रहवासी
आम जनता को भी दिखानी चाहिए समझदारी
विपदा के दौर में आम नागरिकों को भी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए, अपने घरों में ही रहना चाहिए। इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए और कर्फ्यू का पूर्ण का पालन करना चाहिए, जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन आगे न बढ़ सके।